पुलकित-कृति वेडिंग: पुलकित-कृति के प्री-वेडिंग फंक्शन आज से हुए शुरू, इस दिन सात फेरे लेगा कपल

पुलकित-कृति के प्री-वेडिंग फंक्शन आज से हुए शुरू, इस दिन सात फेरे लेगा कपल
  • पुलकित-कृति के प्री-वेडिंग फंक्शन आज से हुए शुरू
  • इस दिन सात फेरे लेगा कपल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा अपने लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल इस हफ्ते सात फेरे लेने वाला है। खबर है कि यह कपल दिल्ली में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेगा। कपल का वेडिंग फंक्शन तीन दिनों तक चलने वाला है। इनकी शादी की रस्में आज यानी कि 13 मार्च से शुरू हो गई हैं और कपल 15 मार्च को हमेशा के लिए एक-दूजे का हो जाएगा। फैंस भी दोनों की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

दिल्ली वाले घर की हुई सजावट

शादी से पहले, पुलकित के दिल्ली वाले घर को लाइट्स से सजाया गया है और इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए रहे हैं। पहले, पुलकित और कृति के लाइट्स से सजे मुंबई वाले घर की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थीं। कपल पंजाबी ट्रेडिशन से शादी करेंगे। उन्होंने शादी के लिए पेस्टल थीम चुनी है।

यह भी पढ़े -गोल्फ कोर्स, पार्क और स्पा की सुविधा, मानेसर के इस ग्रैंड होटल में सात फेरे लेगें कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट!

आज मेहंदी की रस्म

खबरों के अनुसार, 13 मार्च को पुलकित और कृति की मेहंदी की रस्म होगी। फैंस अभिनेत्री की मेहंदी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, कपल ने अभी तक कोई भी अपडेट शेयर नहीं किया है।

यह भी पढ़े -पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर हुआ लीक, सामने आई शादी की पूरी डिटेल्स!

पुलकित सम्राट की है दूसरी शादी

बता दें कि, ये पुलकित की पहली शादी नहीं है। उन्होंने इससे पहले सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी। मगर ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई थी। श्वेता ने अपनी शादी टूटने का जिम्मेदार एक एक्ट्रेस को बताया था और उन पर कई गंभीर अरोप भी लगाए थे। श्वेता और पुलकित ने साल 2014 में शादी की थी। मगर ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई और दोनों 11 महीने के बाद ही अलग हो गए थे। अब पुलकित कृति के साथ एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े -पुलकित सम्राट के ऊपर पहली पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप! पत्नी के मिसकैरेज के बाद चला अफेयर, एक्टर ने खोले थे बड़े राज

Created On :   13 March 2024 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story