चार साल के बच्चे की तरह खाते हैं फिन वोल्फहार्ड

Finn Wolfhard eats like a four-year-old child
चार साल के बच्चे की तरह खाते हैं फिन वोल्फहार्ड
चार साल के बच्चे की तरह खाते हैं फिन वोल्फहार्ड

लॉस एंजेलिस, 29 जून (आईएएनएस)। स्ट्रेंजर थिंग्स से चर्चा में आए अभिनेता फिन वोल्फहार्ड ने इस बात को स्वीकारा कि वह एक चार साल के बच्चे की तरह से खाते हैं।

फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑब्जर्वर समाचार पत्र को दिए गए एक साक्षात्कार में फिन ने अपने खान-पान से संबंधित आदतों के बारे में बात कीं।

उन्होंने कहा, मैं अब भी एक चार साल के बच्चे की तरह खाता हूं, जो कि एक अच्छी बात नहीं है जब आप लगातार ट्रैवल करते रहते हैं और अपनी डायट की वजह से खराब महसूस कर रहे होते हैं।

द डफर ब्रदर्स द्वारा निर्देशित स्ट्रेंजर थिंग्स में फिन ने माइक व्हीलर के किरदार को निभाया था। ये विल, माइक, डस्टिन और लुकास नामक चार दोस्तों की कहानी है, जिसमें वह इलेवन नामक एक लड़की से मिलते हैं, जिसके पास अपनी कुछ विशेष मनोवैज्ञानिक क्षमताएं हैं जिसकी मदद से वे एक एलियन से अपने शहर को बचाने का प्रयास करते हैं।

Created On :   29 Jun 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story