अपकमिंग फिल्म: 'वेलकम टू द जंगल' का नया टीजर हुआ रिलीज, एक फ्रेम में दिखे 25 सितारे, लाफटर के डोज के साथ देखने मिलेगा मौत का खेल
![वेलकम टू द जंगल का नया टीजर हुआ रिलीज, एक फ्रेम में दिखे 25 सितारे, लाफटर के डोज के साथ देखने मिलेगा मौत का खेल वेलकम टू द जंगल का नया टीजर हुआ रिलीज, एक फ्रेम में दिखे 25 सितारे, लाफटर के डोज के साथ देखने मिलेगा मौत का खेल](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400476-l31520230909153925.webp)
- 'वेलकम टू द जंगल' का नया टीजर हुआ रिलीज
- एक फ्रेम में दिखे 25 सितारे
- लाफटर के डोज के साथ देखने मिलेगा मौत का खेल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म स्काई फोर्स को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के साथ अक्षय ने इस साल की धमाकेदार शूरुआत कर दी है। वहीं वे इस साल कई सारी कॉमेडी फिल्मों में नजर आने वाले हैं जिसमें से फैंस 'वेलकम टू द जंगल' काा सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं। बीते साल फिल्म के टीजर रिलीज के बाद से फैंस इसकी कास्ट को देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। वहीं अब मेकर्स ने बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म 'वेलकम टू जंगल' का टीजर आउट हो गया है। इस टीजर में कलाकारों की पूरी फौज एक फ्रेम में गाती नजर आ रही है।
टीजर में क्या है
इस नए टीजर में अक्षय और बाकी सभी एक्टर फौजियों वाली वर्दी में नजर आ रहे हैं। इस टीजर में सारे के सारे कलाकार 'वेलकम' का सिग्नेचर ट्यून गाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बीच में कुछ गड़बड़ हो जाता है। बाद में संजय दत्त इसके लिए मीका सिंह और दलेर मेहंदी को डांट भी लगाते हैं। संजय दत्त रोकते हैं और कहते हैं- पाजी खुद का गाना ठीक से गाते नहीं हो एक दूसरे का गाना क्यों खराब करते हो? वहीं टीजर देख कर लग रहा है कि ये फिल्म लाफटर के डोज के साथ आपको 'स्क्विड गेम' की याद दिलाने वाली है।
अक्षय के साथ नजर आए 24 एक्टर
वेलकम टू द जंगल', वेलकम फ्रेचाइजी की तीसरी फिल्म है इसके पहले दो पार्ट सुपरहिट रहे थे। इसके बाद वेलकम 3 के टीजर से साफ है कि फिल्म मजेदार होने वाली है। फिल्म में जो सबसे ज्यादा ध्यान खिंचता है वो है फिल्म का स्टार कास्ट। फिल्म में अक्षय के अलावा 24 और कलाकार हैं। जिसमें संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेंहदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश ऋषि, शारिब हाशमी, इनामुल हक, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पाटनी और वृही कोडवारा शामिल है।
24 स्टार्स ने परफॉर्म किया कैपेला
बता दें कि 'वेलकम टू द जंगल' में पहली बार 24 एक्टर्स कैपेला परफॉर्म करते नजर आएंगे। कैपेला का मतलब है बिना किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के कुछ लोगों द्वारा गाना गाया जाना। जियो स्टूडियोज और बेस इंडस्ट्रीज ग्रुप के साथ-साथ ज्योति देशपांडे और फिरोज ए.नाडियाडवाला ने 'वेलकम टू द जंगल' को प्रोड्यूस किया है। वहीं फिल्म का डायरेक्शन अहमद खान ने किया है। फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है।
Created On :   5 Feb 2025 12:30 PM IST