फिल्म कलेक्शन: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को बराबर की टक्कर दे रही फिल्म मुफासा, नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास का रहा बुरा हाल

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को बराबर की टक्कर दे रही फिल्म मुफासा, नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास का रहा बुरा हाल
  • फिल्म पुष्पा 2 को बराबर की टक्कर दे रही फिल्म मुफासा
  • फिल्म वनवास का रहा बुरा हाल
  • जाने तीनों फिल्मों का कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते लंबे समय से अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। हर दिन फिल्म नया रिकॉर्ड़ तोड़ रही है। वहीं बीते दिनों रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म मुफासा खास प्रदर्शन कर रही है। फिल्म मुफासा ने आते ही भारतीय बॉक्स ऑफिस ' पर अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बैरी जेनकिंस की निर्देशित द लायन किंग फिल्म यूनिर्स की अगली कड़ी 'मुफासा: द लायन किंग' बॉलीवुड फिल्म 'वनवास ' के साथ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने 'पुष्पा 2' और 'वनवास' दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन पर थोड़ा तो असर डाला है। पुष्पा 2 को देखते हुए कम स्क्रीन मिलने के कारण मुफासा के कलेक्शन पर असर पड़ा है।

यह भी पढ़े -‘राजगीर महोत्सव’ में जुबिन नौटियाल सुरों से बांधेंगे समां , बोले बिहार का कल्चर काफी समृद्ध

मुफासा का शानदार प्रदर्शन

फिल्म मुफासा की कहानी इंडिम को खूब पसंदं आ रही है। यही वजह है कि 'पुष्पा 2' और 'वनवास' जैसी साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के बावजूद फिल्म ने पहले दिन अच्छी ओपनिंग की। दूसरे दिन फिल्म की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। मुफासा ने पहले दिन भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में 8.8 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन फिल्म ने 13.72 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन 22.52 करोड़ रुपये हो गया है। शाहरुख, अबराम और आर्यन खान की आवाज का जादू दर्शकों पर खूब चल रहा है।

यह भी पढ़े -ईयर एंडर 2024 कम बजट में बनने वाली फिल्में, जिसने मचाया धमाल

पुष्पा 2 को नहीं पछाड़ पाई मुफासा

बता दें कि शानदार कमाई करने के बाद भी मुफासा अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को दूसरे दिन की कमाई में पछाड़ने में काफी पीछे रह गई है। फिल्म ऐसे टाइम पर रिलीज हुई है जब पुष्पा 2 का जलवा बरकरार है ऐसे में इसे कम स्क्रीन और कम ही कलेक्शन नसीब हो रहा है। पुष्पा 2 ने दूसरे दिन 196.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वही, मुफासा ने दूसरे दिन 13.72 करोड़ रुपये कमाए हैं। खबरों मुताबिक 'पुष्पा 2: द रूल' ने पहले हफ्ते 725.8 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे हफ्ते फिल्म का कुल कलेक्शन 264.8 करोड़ रुपए रहा। तीसरे गुरुवार 15वें दिन को फिल्म ने 17.65 करोड़ रुपए और 16वें दिन 14.3 करोड़ रुपए कमाए थे। अब 17वें दिन 'पुष्पा 2: द रूल' की कमाई बढ़ गई है और फिल्म 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2: द रूल' ने 17 दिनों में कुल 1029.9 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

यह भी पढ़े -अनिल शर्मा ने अमीषा को बताया गदर 2 की 'सास', अभिनेत्री ने 'समझ' पर उठाए सवाल

वनवास को भी पछाड़ा

गदर और गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा को लेकर वनवास बनाई है, जो मुफासा के साथ ही रिलीज हुई है। वनवास की ओपनिंग सिर्फ 60 लाख रही थी, जबकि दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई अब तक 58 लाख रुपए के आसपास पहुंच गई है। वहीं हॉलीवुड फिल्म मुफासा इससे कहीं ज्यादा कमाई कर रही है।

Created On :   22 Dec 2024 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story