सैफ अली खान हमला मामला: कोर्ट में पेश हुआ एक्टर पर चाकू से हमला करने वाला मुख्य आरोपी, 5 दिन की मिली न्यायिक हिरासत
- कोर्ट में पेश हुआ सैफ अली खान का मुख्य आरोपी
- कोर्ट ने आरोपी को 5 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
- जानें कोर्ट में क्या हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर सैफ अली खान को चाकू से वार करने वाला शख्स को मुंबई पुलिस ने आज यानी रविवार को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान कोर्ट ने आरोपी से अपना चेहरा दिखाने को कहा। कोर्ट ने आरोपी से कई सारे सवाल पूछे। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ऐसे में आइए जानते हैं कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी से क्या सवाल पूछे गए।
कोर्ट ने आरोपी से उसका चेहरा दिखाने के लिए कहा गया। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी से उसका नाम पूछा। इसके जवाब में आरोपी ने अपना नाम बताया। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी से पुलिस के खिलाफ शिकायत को लेकर सवाल पूछा। इसके जवाब में आरोपी ने 'नहीं' कहा। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सैफ के घर से चाकू मिला है। पुलिस ने कहा कि लीलावती अस्पताल में हमने सैफ के शरीर से निकला चाकू जब्त किया है।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट ने पेश किया
कोर्ट में पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्हें आरोपी के बांग्लादेशी होने का पता चला है। वारदात वाली रात चाकू के तीन टुकड़े हुए थे। इसमें से पुलिस को अब तक दो टुकड़े मिल चुके हैं। जबकि, एक टुकड़े को पुलिस ढूंढ रही है। पुलिस ने बताया कि घटना वाली रात आरोपी ने जो कपड़े पहने थे, उसे छुपा दिया था।
कोर्ट में मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी बांग्लादेश से भारत गुप्त रास्ते से पहुंचा था। फिलहाल, मुंबई में वह किसके यहां पर रुका और उसने सैफ के घर में घूसने की योजना कैसे बनाई। उसकी पहचान को कौन-कौन रहता है, इस बार में पुलिस जांच करेगी।
आरोपी के वकील ने दी ये दलील
कोर्ट में पुलिस ने आरोपी की 14 दिनों की न्यायिक हिरसात की मांग की थी। कोर्ट में आरोपी के वकील ने उस पर लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताया था। आरोपी के वकील ने कहा कि सैफ के पीड़ित होने की वजह से मामले को हवा दी जा रही है। कोर्ट में सरकारी वकील ने कहा कि उसे पता है कि किस इलाके में सेलिब्रिटी रहते हैं। उसे पता है वहां सुरक्षा होती है। इसके बावजूद अंदर पहुचा मतलब उसने प्लानिंग की थी।
वकील ने कहा कि आरोपी का ब्लड सेम्पल लेने की ज़रूरत है। जिस समय आरोपी ने हमला किया उस समय इसके शरीर पर भी खून उड़ा होगा, हमे वो कपड़ा जब्त करना है ताकि उसे मैच किया जा सके। पुलिस आरोपी को भाभा अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद कोर्ट ले गई थी।
Created On :   19 Jan 2025 4:37 PM IST