अपकमिंग फिल्म: आखिरी शेड्यूल में पहुंची 'हाउसफुल 5', पूरी स्टार कास्ट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी आएंगी नजर

आखिरी शेड्यूल में पहुंची हाउसफुल 5, पूरी स्टार कास्ट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी आएंगी नजर
  • आखिरी शेड्यूल में पहुंची 'हाउसफुल 5'
  • पूरी स्टार कास्ट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
  • एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी आएंगी नजर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की मच अवेटेड पांचवीं इंस्टॉलमेंट 'हाउसफुल 5' चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले ही साजिद नाडियाडवाला ने ‘हाउसफुल 5’ का ऐलान किया था। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं। साजिद नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल 5’ अब अपनी शूटिंग के लास्ट शेड्यूल में एंट्री कर रही है। ये जानकारी मेकर्स ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। इसी के साथ इस मेकर्स ने, अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज और अभिषेक बच्चन सहित पूरी स्टार कास्ट का एक ग्रुप फोटो भी शेयर किया है। ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़े -सारा अली खान का सर्दियों का फेवरेट फूड सरसों का साग और गुजरात की स्पेशल डिश

हाउसफुल 5 की पूरी स्टारकास्ट की तस्वीर आई सामने

नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपने एक्स अकाउंट पर हाउसफुल 5 की पूरी स्टार कास्ट की एक साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,” हमारी सिनेमाई यात्रा के अंतिम शेड्यूल से गुजर रहे हैं!” यह बड़े बजट की फिल्मों में से एक है, जिसकी शूटिंग लंदन से फ्रांस, स्पेन और ब्रिटेन तक एक शानदार क्रूज पर की गई है। फैंस भी फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

हाउसफुल 5 स्टार कास्ट

हाउसफुल 5 की स्टार कास्ट में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी, पांडे शामिल हैं। जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया है। इस फिल्म को तरूण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़े -‘सन ऑफ सरदार’ के निर्देशक अश्विनी धीर के बेटे की कार दुर्घटना में मौत

पांचवा पार्ट लाने वाली पहली बॉलीवुड फ्रेंचाइजी है 'हाउसफुल'

पिछले साल जून में अक्षय कुमार ने ‘हाउसफुल 5’ की घोषणा की थी। इस फिल्म में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख भी शामिल हैं। फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी, जिसका पांचवा पार्ट आ रहा है। इसका पहला भाग साल 2010 में आया था, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, लारा दत्ता, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और बोमन ईरानी थे।

यह भी पढ़े -‘फौजा’ के रीमेक पर राज शांडिल्य बोले - ‘हिंदी सिनेमा में लाने पर गर्व है’

Created On :   27 Nov 2024 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story