Gram Chikitsalay Trailer Released: प्राइम वीडियो पर जल्द रिलीज होने वाली है ग्राम चिकित्सालय, ट्रेलर हुआ रिलीज, अमोल पाराशर, विनय पाठक की इस ड्रामा सिरीज से लगा मनोरंजन का तड़का

प्राइम वीडियो पर जल्द रिलीज होने वाली है ग्राम चिकित्सालय, ट्रेलर हुआ रिलीज, अमोल पाराशर, विनय पाठक की इस ड्रामा सिरीज से लगा मनोरंजन का तड़का
  • प्राइम वीडियो ग्राम चिकित्सालय का ट्रेलर हुआ रिलीज
  • 9 मई को होगी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज
  • मनोरंजन का मिलेगा पूरा डोज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर नई और मनोरंजन के फुल डोज के साथ एक रिलीज होने जा रही है। वैसे भी फैंस को काफी ज्यादा इंतजार रहता है कि कोई नई सिरीज रिलीज हो। ऐसे में अमोल पाराशर, विनय पाठक और आकांक्षा रजन कपूर के साथ एक नई सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' रिलीज होने जा रही है। सीरीज का आज ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसको काफी ज्यादा पसंद किया गया है।

किसका है अहम रोल?

ग्राम चिकित्सालय में अमोल पाराशर, विनय पाठक और आकांक्षा रंजन कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। प्राइम वीडियो की तरफ से सीरीज का ट्रेलर रिलीज करते हुए लिखा गया है कि, स्वागत है भटकांडी के चिकित्सालय में जहां हंसी का डोज भी है और हार्दिक नाटक भी। ये सीरीज 9 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो जाएगी।

ट्रेलर कैसा रहा?

ग्राम चिकित्सालय के ट्रेलर के बारे में जानें तो, दर्शकों को डॉ. प्रभात की मनमोहक दुनिया की एक झलक दिखाई देगी। जहां पर वो गांव भटकंडी की जिंदगी में खुद को ढालने की कोशिश करते हैं। ट्रेलर में दिखता है कि कैसे एक योग्य डॉक्टर की चिकित्सकीय जानकारी हमर एक स्टेप के साथ टेस्ट से गुजरती है। सिर्फ गांववालों की शंका ही नहीं बल्कि दवाओं की कमी, स्थानीय राजनीति की उलझनों से घिरी हुई है। इन सभी परेशानियों के बीच डॉ प्रभात गांववालों का भरोसा जीतने के लिए और अपनी उपयोगिता को सिद्ध करने की भी चुनौती स्वीकारता है। अब देखना होगा कि क्या डॉ. प्रभात को उनका पहला मरीज मिलेगा, क्या वो इस गांव में कोई बदलाव ला पाएगा या नहीं? इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने के लिए सीरीज देखनी पड़ेगी।

किसने किया डायरेक्ट?

ग्राम चिकित्सालय को राहुल पांडेय ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में अमोल और विनय के साथ आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह ने अहम किरदार निभाया है। ये ओरिजिनल सीरीज टीवीएफ यानि द वायरल फीवर के बैनर पर बनी है और इसको दीपक कुमार मिश्रा ने क्रिएट किया है। सीरीज के राइटर वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव हैं।

Created On :   30 April 2025 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story