‘प्रोजेक्ट के’ से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आया सामने, सीरियस लुक ने बढ़ाई लोगों की एक्साइटमेंट

‘प्रोजेक्ट के’ से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आया सामने, सीरियस लुक ने बढ़ाई लोगों की एक्साइटमेंट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कई बड़े स्टार के साथ बन रही फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की चर्चा लंबे समय से हो रही है। अब मेकर्स ने इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का शानदार लुक देखने को मिल रहा है। फैंस एक्ट्रेस का सीरियस लुक देखकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। मेकर्स की तरफ से पहले अनाउंस किया गया था कि पोस्टर सोमवार शाम 5 बजे जारी किया जाएगा, लेकिन इसमें देरी हुई और देर रात फिल्म का पोस्टर जारी कर दीपिका पादुकोण का फिल्म से फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। फिल्म में दीपिका के अलावा, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, साउथ सुपरस्टार प्रभास, कमल हासन और दिशा पाटनी भी लीड रोल में है।

दीपिका के लुक ने जीता दिल

बता दें कि, वैजयंती मूवीज के इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘प्रोजेक्ट के’ से दीपिका पादुकोण का पहला लुक का पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में दीपिका पादुकोण का शावदार लुक नजर आ रहा है और वे किसी चीज को घूरती हुई नजर आ रही हैं। पोस्टर में दीपिका एक कंबल टाइप का ओढ़े नजर आ रही हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, “बेहतर कल के लिए एक उम्मीद जगी है। यह प्रोजेक्ट के से दीपिका पादुकोण हैं पहली झलक 20 जुलाई (अमेरिका) और 21 जुलाई (भारत) में।” फैंस को दीपिका का लुक पसंद आया है और वे फिल्म को हिट बता रहे हैं।

SDCC में दिखाई जाएगी पहली झलक

‘प्रोजेक्ट के’ सैन डिएगो कॉमिक-कॉन (SDCC) 2023 में दिखाई जाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनने जा रही है। इससे पहले, टाइम्स स्क्वायर पर ‘प्रोजेक्ट के’ का एक बिलबोर्ड देखा गया था जिस पर लिखा था, "पहली झलक न्यूयॉर्क शहर में 20 जुलाई को। "इस इवेंट में कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ नाग अश्विन भी हिस्सा लेंगे। प्रोजेक्ट के की टीम कॉमिक-कॉन में फिल्म के टाइटल, ट्रेलर और रिलीज की तारीख को अनाउंस करेंगे। प्रोजेक्ट के वैजयंती मूवीज द्वारा बनाई गई एक मल्टीलिंग्वल साइंस-फाई फिल्म है। बता दें कि एसडीसीसी इवेंट 20 से 23 जुलाई तक होगा।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें, ‘प्रोजेक्ट के’ 12 जनवरी 2024 को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी में रिलीज होगी। नेशनल अवॉर्ड विनर नाग अश्विन इसके डायरेक्टर हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए नाग अश्विन ने एक बयान में कहा, 'भारत अब तक लिखी गई कुछ महान कहानियों और सुपरहीरो का घर बन चुका है। हमें लगता है कि हमारी फिल्म इसे सामने लाने में दुनिया के साथ एक कोशिश है। और कॉमिक-कॉन हमें अपनी कहानी को दुनिया के सामने पेश करने के लिए सही मंच दे रहा है फिल्म को भारी-भरकम बजट में तैयार किया जा रहा है।

Created On :   18 July 2023 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story