अपकमिंग फिल्म: ‘फर्स्ट कॉपी’ टीजर रिलीज, फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे मुनव्वर फारूकी, इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

‘फर्स्ट कॉपी’ टीजर रिलीज, फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे मुनव्वर फारूकी, इस दिन रिलीज हो रही फिल्म
  • ‘फर्स्ट कॉपी’ टीजर रिलीज
  • एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे मुनव्वर
  • इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी आए दिन किसी ना किसी से वजह से सुर्खियों में रहते हैं। रियलिटी शोज 'लॉक अप सीजन 1' और 'बिग बॉस 17' का खिताब जीतने के बाद अब मुनव्वर की फेन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है। उनकी स्टैंड अप कॉमेडियन और सूफी अंदाज का हर कोई दिवाना है। अब स्टैंड अप कॉमेडिय और रियलिटी शोज के बाद अब मुनव्वर एक्टिंग में किस्मत आजमाने जा रहे हैं। बीते साल उनकी फिल्म फर्स्ट कॉपी की अनाउंसमेंट हुई थी। अब फिल्म से मेकर्स ने टीजर रिलीज कर दिया है। फिल्म का टीजर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

पायरेसी किंग बनें मुनव्वर फारुकी

मुनव्वर फारुकी अपनी फिल्म 'फर्स्ट कॉपी' से सिनेमा की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका टीजर आपको 90 के दशक में ले जाता है, जहां आरिफ के किरदार में मुनव्वर फारुकी फिल्म के बिजनेस में पायरेसी दुनिया का मास्टरमाइंड बन जाता है। इसके बाद वह फिल्म रिलीज से पहले ही दर्शकों के घरों तक फिल्में पहुंचाने का काम करता है। एक मिनट पांच सेंकेड के इस टीजर में पुराने दौर में फिल्मों को देखनो को लिए लोगों को होने वाली मुश्किलों और चैलेंज के बारे में दिखाया गया है। टीजर में एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा भी नजर आ रही हैं।

फिल्म कास्ट

फिल्म में मुनव्वर फारुकी के अलावा गुलशन ग्रोवर, मियांग चांग, ​​साकिब अयूब, क्रिस्टल डिसूजा, इनामुलहक, आशी सिंह और अन्य कलाकार लीड रोल में है। फिल्म को साल्ट मीडिया और आरवीसीजे मीडिया ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का डायरेक्शन फरहान पी. ज़म्मा कर रहें हैं। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एम एक्स प्लेयर पर रिलीज किया जाएगा।

Created On :   1 April 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story