मनोरंजन: सीक्वल फिल्मों के सहारे चल रहे बॉलीवुड के बड़े सितारे! लिस्ट में शाहरुख खान, कार्तिक से लेकर अजय देवगन तक का नाम शामिल

सीक्वल फिल्मों के सहारे चल रहे बॉलीवुड के बड़े सितारे! लिस्ट में शाहरुख खान, कार्तिक से लेकर अजय देवगन तक का नाम शामिल
  • सीक्वल फिल्मों के सहारे चल रहे बॉलीवुड के बड़े सितारे!
  • लिस्ट में कई सितारों के नाम शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2024 में बड़े पर्दे पर कई शानदार फिल्में रिलीज हुईं। जिसमें बॉलीवुड की आधे से ज्यादा फिल्में सीक्वल फिल्में थी। जिसमें अजय देवगन की सिंघम अगेन, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से लेकर राजकुमार राव की स्त्री 2 तक शामिल हैं। लगभग बॉलीवुड की तमामा सीक्वल फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर इस साल बोल बाला रहा। वहीं आने वाले दिनों में भी स्टार्स के पास सीक्वल फिल्मों की भरमार है। जिसे देखते हुए ऐसा लगता है कि बॉलीवुड सितारे बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा और हिट फिल्मों को तमगा पकड़े रहने के लिए सीक्वल्स का सहारा ले रहे हैं। इसके देखने के बाद ये सवाल भी खड़ा होता है कि क्या बॉलीवुड के पास कोई नई स्टोरीज नहीं ये? क्यों मेकर्स नई स्टोरीज को पीक करने से कतरा रहा हैं? या क्यूं बॉलीवुड के बड़े सितारे सीक्वल के भरोसे हैं और नई स्टोरी पर काम नहीं कर रहे हैं?

इन सितारों के पास सीक्वल्स की भरमार

बीते कुछ सालों से बॉलीवुड में सीक्वल फिल्मों का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। किसी फिल्म का पहला पार्ट अगर हिट हो जाए, तो अगले पार्ट के सक्सेसफुल होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। शायद यही वजह है कि बॉलीवुड लगातार सीक्वल्स लेकर आ रहा है। शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर टाइगर श्रॉफ तक के पास पाइपालाइन में अपने हिट मूवीज के सीक्वल्स हैं। वहीं अजय देवगन, अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन के पास तो एक नहीं बल्कि कई सीक्वल फिल्में लाइन हैं जो आने वाले साल में रिलीज होने वाली है।

शाहरुख खान

2024 में शाहरुख खान की कोई फिल्म पर्दे पर नहीं आई। वे आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'डंकी' में पर्दे पर नजर आए थे। इससे पहले उनकी दो फिल्में 'जवान' और 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। अब खबर है कि सुपरस्टार पठान की सीक्वल फिल्म 'पठान 2' लेकर आने वाले हैं।


सलमान खान

सलमान खान इन दिनों 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म ईद 2025 पर रिलीज हो सकती है। लेकिन इसके साथ ही सलमान खान की 2014 की फिल्म 'किक' का सीक्वल 'किक 2' की भी अनाउंसमेंट हो गई है।


अजय देवगन

अजय देवगन के पास सीक्वल्स की जैसे भरमार है। इस साल उनकी फिल्म 'सिंघम अगेन' रिलीज हुई। अब अजय के पास 'रेड 2', 'दे दे प्यार दे 2', 'शैतान 2', 'गोलमाल 5' और 'सन ऑफ सरदार 3' जैसी सीक्वल फिल्में पाइपलाइन में हैं। इसे देखकर लगता है कि, एक्टर ने अपना करियर अब सीक्वल के भरोसे छोड़ दिया है।


अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की 2024 में तीन फिल्में 'सरफिरा', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'खेल खेल में' रिलीज हुई। लेकिन तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।अब खिलाड़ी एक्टर ने सीक्वल्स के साथ अपनी किस्मत आजमाने का फैसला कर लिया है एक्टर के पास फिलहाल 'वेलकम टू द जंगल', 'भागम भाग 2', 'हेरा फेरी 3', 'हाउसफुल 5' और 'जॉली एलएलबी 3' जैसी फिल्मे लाइन में हैं।


रणबीर कपूर

रणबीर कपूर आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' में दिखाई दिए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। अब एक्टर के पास 'एनिमल' का सीक्वल 'एनिमल पार्क' और 'धूम 4' जैसी फिल्में हैं।


कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन की इसी साल रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 सुपरहिट रही। कार्तिक के पास फिलहाल भूल भुलैया 4, पति पत्नी और वो 1, सोनू की टीटू की स्वीटी और आशिकी 3 जैसे प्रोजेक्ट्स हैं।

इसके अलावा ये सितारे भी सीक्वल के भरोसे

'वॉर' की सक्से के बाद ऋतिक रोशन अब 'वॉर 2' में नजर आएंगे। टाइगर श्रॉफ भी 'बागी 4' अनाउंस हो चुकी है। शाहिद कपूर 'कॉकटेल 2' और आमिर खान 'गजनी 2' में दिख सकते हैं। इसके अलावा रणवीर सिंह के पास 'डॉन 3', वरुण धवन 'बॉर्डर 2' और 'नो एंट्री 2' और कपिल शर्मा के पास 'किस किस को प्यार करूं 2' जैसी सीक्वल फिल्में कतार में हैं।

Created On :   7 Dec 2024 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story