फिल्म कलेक्शन: भूल भुलैया 3 ने 6 दिनों में 150 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री! सिंघम अगेन ने किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन, जाने टोटल कलेक्शन
- भूल भुलैया 3 ने 6 दिनों में 150 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री!
- सिंघम अगेन ने किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन
- जाने दोनों फिल्मों का कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिवाली के मौके पर 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' जैसी मोस्ट अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जिनके आते से ही सिनेमाघरों की रौनक वापस आ गई है। इस मोस्ट अवेटेड फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों में जमकर भीड़ पहुंच रही हैं। सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ने वीकेंड पर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी है। दोनों ही फिल्मों ने पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। ‘सिंघम अगेन’ डबल डिजिट में कमाई कर रही है लेकिन छठे दिन फिल्म ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है। वहीं भूल भुलैया 3 ने 6 दिनों में 150 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने वाली है।
यह भी पढ़े -'राहा' के जन्मदिन में दिखे 'पांडा' और 'बंदर', नानी सोनी राजदान और मौसी पूजा भट्ट ने दिखाई झलक
फिल्म भूल भुलैया 3 ने अब तक कितनी की कमाई
वहीं हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 को भी जबरदस्त परफॉर्म किया है। तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित की परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफ हो रही है। हालांकि ये फिल्म कमाई के मामले में सिंघम अगेन से थोड़ा पीछे चल रही है। वहीं बजट की बात की जाए तो फिल्म जल्द ही अपना बजट निकाल लेगी। पहले दिन फिल्म ने 36.6 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन मूवी ने 38.4 करोड़ कमाए थे. तीसरे दिन मूवी ने 35.20 करोड़ का बिजनेस किया था। चौथे दिन फिल्म ने 17.8 करोड़ की कमाई की थी. वहीं पांचवे दिन फिल्म ने 15.91 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म का टोटल कलेक्शन 143.91 करोड़ हो गया है।
यह भी पढ़े -बाबिल खान ने मां सुतापा से कहा, 'मेरी जिंदगी चल रही है क्योंकि आप मौजूद हैं'
‘सिंघम अगेन’ ने 6ठे दिन कितना किया कलेक्शन
रोहित शेट्टी की डायरेक्शनल ‘सिंघम अगेन’ सिनेमाघरों में दहाड़ रही है। ये फिल्म इस साल की सबसे चर्चित बॉलीवुड फिल्मों में से एक रही है, खासकर अपने दिलचस्प प्लॉट और कलाकारों की वजह से। दरअसल फिल्म में अजय देवगन से लेकर दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं। इतना ही नहीं, फिल्म में चुलबुल पांडे के किरदार में सलमान खान के स्पेशल कैमियो की भी खूब चर्चा हुई। ‘सिंघम अगेन’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 42.5 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये, चौथे दिन 18 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को 10.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘सिंघम अगेन’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 164.00 करोड़ रुपये हो गई है।
यह भी पढ़े -शारदा सिन्हा के निधन पर एक्टर गुरमीत ने कहा, 'इस साल छठ पूजा पहले जैसी नहीं रहेगी'
Created On :   7 Nov 2024 6:38 AM GMT