हैदराबाद थिएटर भगदड़ मामला: जेल से बाहर आते ही अल्लू अर्जुन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस बोले- 'जो हुआ बाहर हुआ, इसका मुझसे सीधा कनेक्शन नहीं'

जेल से बाहर आते ही अल्लू अर्जुन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस बोले- जो हुआ बाहर हुआ, इसका मुझसे सीधा कनेक्शन नहीं
  • जेल से बाहर आते ही अल्लू अर्जुन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • बोले- 'जो हुआ बाहर हुआ, इसका मुझसे सीधा कनेक्शन नहीं है'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन आज सुबह ही हवालात से बेल पर बाहर आए हैं। गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को नामपल्ली अदालत में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की कस्टडी में भेज दिया था। वहीं तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक्टर को 4 हफ्ते की बेल दे दी है। जेल से निकलते ही अल्लू पहले गीता आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस पहुंचे थे, फिर उन्होंने मीडिया से बात की थी। इसके बाद अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जिसमें वे संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले और अपने जेल जाने को लेकर खुलकर बात की है। वहीं महिला के परिवार की मदद करने की बात कही है।

यह भी पढ़े -राज कपूर की 100वीं जयंती, पीएम मोदी ने किया याद, बोले- ‘वो एक सांस्कृतिक राजदूत थे’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात

अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनका भगदड़ मामले से कोई लेना देना नहीं है। एक्टर ने इस घटना पर शोक जताया है और कहा है कि वे हर तरह से पीड़ित परिवार की मदद करेंगे। उन्होंने बहुत जल्द मृतिका के परिवार से मिलने जाएंगे। वे कानून का सम्मान करते हैं और वे इस मामले में हर तरह से कानून का सहयोग करेंगे।

अल्लू अर्जुन ने कहा- 'हमें परिवार के लिए बेहद दुख है। मैं पर्सनली हर संभव तरीके से उनकी मदद करने के लिए मौजूद रहूंगा, मैं अपने परिवार के साथ थिएटर के अंदर फिल्म देख रहा था और बाहर हादसा हो गया। इसका मुझसे कोई सीधा संबंध नहीं है। ये पूरी तरह से आकस्मिक और अनजाने में हुआ। मैं पिछले 20 सालों से उसी थिएटर में जा रहा हूं और मैं 30 से अधिक बार उसी स्थान पर जा चुका हूं, इससे पहले कभी इस तरह का हादसा नहीं हुआ। मुझे अपने कमेंट सेफ रखने चाहिए क्योंकि मैं ऐसा कुछ भी नहीं कहना चाहता जिससे मामले से छेड़छाड़ हो।

4 हफ्ते की मिली अंतरिम जमानत

गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को नामपल्ली अदालत में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की कस्टडी में भेज दिया था। वहीं तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक्टर को 4 हफ्ते की बेल दे दी। लेकिन तकनीकी खराबी के चलते बेल का आदेश थाने नहीं पहुंच सका और सुपरस्टार को जेल में ही रात गुजारनी पड़ी थी. वे आज सुबह ही जेल से बाहर आए हैं।

यह भी पढ़े -थिएटर भगदड़ मामला मृतका के पति ने किया अल्लू अर्जुन का बचाव, बोले- ‘उनकी गलती नहीं’

पत्नी स्नेहा रेड्डी हुईं इमोशनल

अल्लू अर्जुन बेल के बाद जब घर पहुंचे को पत्नी स्नेहा रेड्डी ने उनका स्वागत किया। स्नेहा रिहाई की खबर आते ही घर के बाद अपने पति का इंतजार कर रही थीं। उनके साथ उनके बच्चे भी नजर आए। जैसे ही अर्जुन उनके पास आए, स्नेहा ने उन्हें कसकर गले लगा लिया। इस दौरान स्नेहा काफी इमोशनल नजर आईं।

Created On :   14 Dec 2024 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story