संध्या थिएटर भगदड़ हादसा: घायल बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन, इस रूल को मानते हुआ जाना बच्चे का हाल, पुलिस ने किया था नोटिस जारी

घायल बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन, इस रूल को मानते हुआ जाना बच्चे का हाल, पुलिस ने किया था नोटिस जारी
  • संध्या थिएटर भगदड़ हादसा अपडेट
  • घायल बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन
  • इस रूल को मानते हुआ जाना बच्चे का हाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अल्लू अर्जुन बीते लंबे समय से संध्या थिएटर भगदड़ मामले को लेकर चर्चा में है। इस मामले में एक औरत की डेथ हो गई थी, वहीं बच्चे की हालत बेहद ही नाजुक थी। इस दौरान फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में घायल बच्चे का हालचाल लेने आज मंगलवार को अल्लू अर्जुन पहुंचे। अल्लू अर्जुन ने बेगमपेट के केआईएमएस अस्पताल जाकर घायल श्रीतेज का हालचाल लिया और फिर वहां से रवाना हुए। इस समय का वीडियो भी सामने आया है।

मुलाकात को लेकर पुलिस ने किया था नोटिस जारी

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयन ने अपने एक्स अकाउंट पर पुलिस को अल्लू अर्जुन को भेजा हुआ नोटिस शेयर किया था इसमें लिखा है- 'सूचित किया जाता है कि रामगोपालपेट और उत्तरी क्षेत्र पुलिस ने 05/01/2025 को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर केआईएमएस अस्पताल, सिकंदराबाद में आपके विजिट लिए सभी व्यवस्थाएं की थीं, सूचना मिलने के बाद कि आप परिसर के अंदर और बाहर सार्वजनिक व्यवस्था और पुलिस के तय किए गए सभी शर्तों का पालन करेंगे।' 'आखिरी समय में, हमें आपके मैनेजमेंट से जानकारी मिली कि आप भगदड़ के नाबालिग पीड़ित जिसका इलाज KIMS में चल रहा है और उसके पिता को देखने के लिए अपनी विजिट कैंसिल कर रहे हैं। ये दोहराना है कि हम एक घंटे के अंदर केआईएमएस, सिकंदराबाद में नाबालिग पीड़िता को देखने के लिए आपके दौरे के लिए जरूरी व्यवस्था करने के लिए तैयार हैं।' 'हम आपसे अपील करते हैं कि दौरे को गोपनीय रखें, ताकि अस्पताल और उसके आसपास पब्लिक व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

क्या है मामला?

बता दें कि अल्लू अर्जून की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' का प्रीमियर 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में रखा गया था। इस दौरान अल्लू अर्जुन वहां पहुंचे। एक्टर की झलक पाने के लिए वहां फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ इस हद तक बढ़ गई कि थिएटर के बाहर भगदड़ मच गई। इस दौरान रेवती नाम की एक महिला की मौके पर मौत हो गई। उसकी मौत दम घुटने की वजह से हुई थी और इसी हादसे में उसका 8 साल का बच्चा भी बुरी तरह घायल हो गया था। महिला की मौत के मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद एक्टर को तेलंगाना हाइकोर्ट से उसी दिन चार सप्ताह की अंतरिम जमानत मिल गई थी। हालांकि कुछ दिक्कतों की वजह से एक्टर 13 की जगह 14 दिसंबर को जेल से रिहा हुए थे।

Created On :   7 Jan 2025 10:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story