सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में पहुंचे अभिषेक-एश्वर्या, कपल ने साथ में किया जमकर डांस, दीवानगी गाने पर झूमे शाहरुख

बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में पहुंचे अभिषेक-एश्वर्या, कपल ने साथ में किया जमकर डांस, दीवानगी गाने पर झूमे शाहरुख
  • बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में पहुंचे अभिषेक-एश्वर्या
  • कपल ने साथ में किया जमकर डांस
  • दीवानगी गाने पर झूमे शाहरुख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिन धीरूभाई अंबानी स्कूल में एनुअल फंक्शन का आयोजन रखा गया था जिसमें बॉलीवुड के तमामा स्टार किड्स ने पार्टिसिपेट किया। इस दौरान बॉलीवुड सितारे अपने बच्चों को सपोर्ट करने के लिए फंक्शन में पहुंचे। सैफ अली खान, करीना कपूर, मीरा राजपूत, सुहाना खान, गौरी खान, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, पृथ्वीराज सुकुमारन और मनीष मल्होत्रा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और बच्चों का उत्सा बढ़ाया। इस अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय बच्चन ने सभी का ध्यान खींचा। बीते लंबे समय से कपल के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थीं। ऐसे में इस फंक्शन में बेटी का उत्साह बढ़ाने के लिए साथ में पहुंचा और जमकर डांस भी किया जिसका वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है। इस दौरान शाहरुख खान भी इस फंक्शन में अपने बेटे को सपोर्ट करने पहुंचें।

यह भी पढ़े -महाराष्ट्र सरकार की एडवाइजरी पर दिलजीत दोसांझ ने फैंस से कहा, फिक्र न करें ये मेरे लिए

ऐश्वर्या राय ख्याल रखते दिखे अभिषेक

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को बेटी आराध्या के स्कूल धीरूभाई अंबानी स्कूल एनुअल फंक्शन में देखा गया। इस दौरान के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियोज में दोनों एक-दूसरे का ख्याल रखते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या और अभिषेक काफी खुश दिख रहे हैं। इस कार्यक्रम के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें ऐसे ही एक वीडियो में अभिषेक और ऐश्वर्या को भीड़ में दीवानगी दीवानगी गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। वहीं एक क्लिप में शाहरुख खान भी नजर आए।

वीडियो में शाहरुख खान स्कूल के बड़े बच्चों के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए, जबकि अबराम और आराध्या बच्चन स्टेज पर थिरकते दिखे। आराध्या और अबराम की क्रिसमस थीम पर आधारित परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया। आराध्या ने लाल और सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी, जबकि अबराम सफेद स्वेटर और लाल मफलर में बेहद प्यारे लग रहे थे।

यह भी पढ़े -'बंदिश बैंडिट्स 2' फेम रोहन ने अर्जुन रामपाल संग काम के अनुभव को बताया ‘शानदार’

करीना सैफ भी फंक्शन में रहे मौजूद

फंक्शन में करीना और सैफ भी बेटे तेहमूर को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे। इस दौरान करीना बेटे के परफॉर्मेंस पर झूमती हुईं नजर आईं। मीरा राजपूत, सुहाना खान, गौरी खान, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, पृथ्वीराज सुकुमारन और मनीष मल्होत्रा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और बच्चों का उत्सा बढ़ाया।

यह भी पढ़े -जब विवेक रंजन ने पत्नी पल्लवी जोशी से कहा- 'तुम साथ हो तो दुनिया को दिखा देंगे'

Created On :   20 Dec 2024 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story