महाकुंभ 2025: प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ पर बिहार में गरमाई सियासत, पप्पू यादव ने खड़े किए सवाल, तेजस्वी यादव ने जताया दुख

प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ पर बिहार में गरमाई सियासत, पप्पू यादव ने खड़े किए सवाल, तेजस्वी यादव ने जताया दुख
  • महाकुंभ पर बिहार के नेताओं की प्रतिक्रिया
  • निर्दलीय सांसद ने प्रशासन से पूछे सवाल
  • डिप्टी सीएम ने की लोगों से अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रायगराज में महाकुंभ के दौरान बुधवार (29 जनवरी) रात भगदड़ मच गई। जिसमें कई लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं, दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। अब इसी हादसे को लेकर विपक्षी दल उत्तर प्रदेश सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इस कड़ी में बिहार में भी हादसे को लेकर सियासत गरमाने लगी है। कई वरिष्ठ नेताओं ने घटना पर अपना दुख जाहिर करते हुए प्रशासन पर सवाल भी खड़े किए हैं। बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लोगों से अपील की है।

यह भी पढ़े -इसरो ने लॉन्च किया अपना 100वां मिशन, एनवीए-02 नेविगेशन सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च

तेजस्वी यादव ने जताया दुख

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से लिखा है कि प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर भगदड़ और श्रद्धालुओं के घायल होने और मौत की अत्यंत दुखद खबर हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हादसे में घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, भगवान सबको सकुशल रखें।

पप्पू यादव ने की इंतजाम की निंदा

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने घटना पर दुख जताते हुए सवाल भी उठाए हैं। साथ ही साथ उन्होंने प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम की भी निंदा की है। यादव ने एक्स पर लिखा कि दुखद है कि महाकुंभ में बदइंतजामी के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया। इतने हिंदू मारे गए, पूरा देश शोकाकुल है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दो शब्द का शोक भी व्यक्त नहीं किया। श्रद्धालु भक्तों को श्रद्धांजलि भी नहीं दी। जिम्मेदारी तो क्या खाक लेंगे, बस पर्दा डालेंगे।

बिहार डिप्टी सीएम ने की लोगों से अपील

इस घटना पर बिहार के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता सम्राट चौधरी ने दुख जताते हुए कहा कि इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी समीक्षा कर रहे हैं। लोगों से उन्होंने शांति बनाए रखने की भी अपील की है।

Created On :   29 Jan 2025 8:59 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story