सरकारी शिक्षा: बिहार में 'मिशन दक्ष' से सरकारी स्कूल के बच्चे पढ़ाई में बनेंगे 'दक्ष'
- बिहार में सरकार मिशन दक्ष की शुरुआत
- सरकारी स्कूलों के कमजोर बच्चों को दक्ष बनाने की पहल
- स्कूल के कमजोर बच्चों की विशेष कक्षाएं संचालित की जाएंगी
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में अब सरकारी स्कूलों के कमजोर बच्चों को दक्ष बनाने के लिए सरकार मिशन दक्ष की शुरुआत करने वाली है। इसके तहत स्कूल के कमजोर बच्चों की विशेष कक्षाएं संचालित की जाएंगी, जिससे ये बच्चे अन्य बच्चों से पढ़ाई में समतुल्य हो सके।
शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सरकारी स्कूलों के कक्षा 3 से 8 तक के 25 लाख से अधिक बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष कक्षा लगायी जाएगी। यह कक्षाएं एक दिसंबर से रोजाना संचालित होंगी। यह कक्षाएं विद्यालय में गतिविधि समाप्त होने के बाद अथवा भोजनावकाश के बाद लगायी जाएंगी।
बताया जाता है, शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि इसके संचालन के लिए जिला पदाधिकारियों की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। प्रत्येक शिक्षक को अधिकतम पांच बच्चे पढ़ाने होंगे।
बताया गया है कि अगले साल अप्रैल में इन बच्चों की जिला स्तर पर एक परीक्षा ली जाएगी, अगर बच्चे पास नहीं हो पाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की होगी। विभाग द्वारा कमजोर बच्चों की श्रेणी में उन बच्चों को रखा गया है जो जिस कक्षा में पढ़ रहे हैं, उसके स्तर से कम ज्ञान या समझ रखते हैं।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2023 4:21 AM GMT