नोएडा: 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज और तकनीकी संस्थान 21 और 22 सितंबर को बंद रहेंगे
डिजिटल डेस्क, नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में 21 से 25 सितंबर तक इंटरनेशनल लेवल के दो बड़े इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगे। पहला इवेंट यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (21 से 26 सितंबर तक) और दूसरा मोटो जीपी (22 से 24 सितंबर तक) है। इस दौरान 21 और 22 सितंबर को वीवीआईपी मूवमेंट और पब्लिक के आने-जाने का सिलसिला रहेगा। इसको लेकर बड़े स्तर पर रूट डायवर्ट किए गए हैं। साथ ही स्कूल, कॉलेज के छात्राओं को परेशानी न हो, इसके लिए स्कूल-कॉलेजों को बंद करते हुए गाइडलाइन जारी की गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी बोर्ड विद्यालय 21 सितंबर को दोपहर 2 बजे के बाद नहीं खुलेंगे। वहीं, 22 सितंबर को नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक के स्कूल बंद रहेंगे। जनपद के सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और शैक्षणिक तकनीकी संस्थान 21 और 22 सितंबर को पूरी तरह से बंद रहेंगे। वो ऑनलाइन क्लास चला सकते हैं। इसके अलावा पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में संचालित कंपनियों से वर्क फ्रॉम होम कराने की अपील की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Sept 2023 2:22 PM GMT