सीबीएसई परीक्षा 2025: CBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन हुए शुरु, जानें फीस भरने की लास्ट डेट

CBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन हुए शुरु, जानें फीस भरने की लास्ट डेट
  • 4 अक्टूबर 2024 तक होगा रजिस्ट्रेशन
  • 15 अक्टूबर तक जमा होगी लेट फीस
  • जनरल कैंडिडेट्स की फीस 1500 रुपये

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया है। जो स्टूडेंट्स अभी सीबीएसई स्कूल में 10वीं या 12वीं में पढ़ रहे हैं, जिन्हें आने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होना है, उन्हें रजिस्टर करना होगा। आपको आपने स्कूल में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरना है और ये फॉर्म सीबीएसई ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर भरा जा रहा है। जिसके बाद आपके स्कूल सीबीएसई एग्जाम फार्म जमा करेंगे और बच्चों की लिस्ट बोर्ड को भेजेंगे। आपको खुद वेबसाइट पर कुछ नहीं करना है। आपको सीधे अपने स्कूल से संर्पक करना है और वहीं फीस भी जमा करनी है। ऑनलाइन फार्म भरवाने और फीस बोर्ड तक पहुंचाने की जिम्मेदारी स्कूल को पूरी करनी है। बोर्ड ने स्कूलों को बताया है कि पोर्टल 5 सितंबर, 2024 से खोला गया है। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025 के लिए रजिस्टर करने की लास्ट डेट 4 अक्टूबर 2024 है। स्कूलों को इसी बीच फॉर्म और फीस जमा करनी होगी। हालांकि, लेट फीस के साथ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर है। तो आइए फार्म की फीस के बारे में जानते हैं। साथ ही जानिए रजिस्ट्रेशन के समय डिटेल भरते हुए किन बातों का ध्यान रखना है।

सीबीएसई परीक्षा की फीस कितनी है?

भारत में दसवीं और बारहवीं 2024- 2025 एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए पांच विषयों की फीस 1500 रुपये है। दूसरे देशों में 5 विषयों के लिए 10 हजार रुपये है। एडिशनल सब्जेक्ट्स के लिए भारत में हर विषय की फीस 300 रुपये है। तो विदेश में एडिशनल सब्जेक्ट के लिए 20 हजार रूपये फीस रखी गई है। सीबीएसई प्रैक्टिकल की फीस केवल बारहवीं के लिए है जिसकी फीस भारत और नेपाल के स्कूलों में 150 रुपये है और विदेशी स्कूलों के लिए हर विषय के लिए 350 रुपये है।

रजिस्ट्रेशन के समय डिटेल भरते हुए रखें ध्यान

बच्चों के साथ- साथ सीबीएसई बोर्ड स्कूल को भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि कैंडिडेट्स फॉर्म भरते समय कोई गलती न करें। क्योंकि रजिस्ट्रेशन के बाद किसी भी डिटेल में सुधार नहीं किया जा सकता है और यही जानकारी आगे तक काम आती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि फॉर्म भरते समय सभी डिटेल्स को क्रॉस चेक कर लिया जाए। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होने की उम्मीद है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा।

Created On :   6 Sept 2024 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story