पद्मश्री उमाशंकर पांडे, कुलपति प्रो. सुरेश ने उठाया फावड़ा

पद्मश्री उमाशंकर पांडे, कुलपति प्रो. सुरेश ने उठाया फावड़ा
  • पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कार्यशाला
  • एमसीयू में जल योद्धा उमाशंकर पांडे
  • पानी बचाने एवं पेड़ लगाने का संदेश

डिजिटल डेस्क,भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम परिसर में पद्मश्री उमाशंकर पांडे, कुलपति प्रो.(डॉ) केजी सुरेश ने विद्यार्थियों के साथ फावड़ा, कुदाल एवं हंसिया उठाया । पद्मश्री उमाशंकर पांडे द्वारा परिसर में आयोजित कार्यशाला के तहत भ्रमण कर कुलपति प्रो. सुरेश ने खेत पर मेड़ और मेड़ पर पेड़ के अंतर्गत आम का पेड़ भी लगाया।

इस अवसर पर पद्मश्री पुरूष्कार से सम्मानित पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री के वर्षा की बूंदे जहां गिरे वहीं रोके अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों के साथ यह अभियान चलाया गया। जलयोद्धा पांडे ने कहा कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कार्यशाला में जैसा प्रयास किया गया है, वैसा बहुत कम विश्वविद्यालयों में देखने को मिलता है । इस मौके पर कुलपति प्रो. सुरेश ने स्वयं फावड़ा उठाया एवं विद्यार्थियों के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पानी बचाने एवं पेड़ लगाने का संदेश दिया। कार्यशाला में सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Created On :   24 Aug 2023 4:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story