अब घर से एमए, एमफिल व पीचएडी के एग्जाम दे पाएंगे छात्र

Students give semester exam from their homes circular from ma mphil phd
अब घर से एमए, एमफिल व पीचएडी के एग्जाम दे पाएंगे छात्र
अब घर से एमए, एमफिल व पीचएडी के एग्जाम दे पाएंगे छात्र

डिजिटल डेस्क। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय अपने छात्रों को परीक्षा के लिए छूट दी है। अब वे घर बैठकर परीक्षा दे सकेंगे। छात्रों का रिजल्ट खराब न हो इस लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा का यह वैकल्पिक माध्यम अपनाने का फैसला किया है। 

जेएनयू प्रशासन के मुताबिक छात्रों से संबंधित विभाग के कोर्स इंचार्ज उसे ईमेल के माध्यम से प्रश्न पत्र भेजेंगे। फिर छात्रों को हाथ से उत्तर लिखकर कोर्स इंचार्ज को ईमेल या व्हॉट्सएप करना होगा। यूनिवर्सिटी अधिकतर सेमेस्टर परीक्षा ऐसे ही आयोजित करेगी। 

स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के प्रोफेसर अश्विनी महापात्रा ने इस संबंध में अपने विभाग के लिए सर्कुलर जारी किया है। इसके तहत एमए, एमफिल, पीएचडी प्रोग्राम के छात्रों को सेमेस्टर परीक्षा का मौका दिया जा रहा है। परीक्षा के लिए क्वेश्चन पेपर लेने की आखिरी तिथि 21 दिसंबर है। छात्रों को उत्तर हाथ से लिखकर ईमेल या व्हॉट्सएप के जरिए भेजना होगा। अगर कोई छात्र परीक्षा नहीं दे पाता तो उसे एक दिन का मौका दिया जाएगा। 
 

Created On :   18 Dec 2019 5:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story