पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कल से उन्मुखीकरण कार्यक्रम 2022, तीन दिवसीय कार्यक्रम में दस विद्वान वक्ताओं के होंगे व्याख्यान

Orientation program 2022 in Journalism University from tomorrow, ten scholarly speakers will lecture in the three-day program
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कल से उन्मुखीकरण कार्यक्रम 2022, तीन दिवसीय कार्यक्रम में दस विद्वान वक्ताओं के होंगे व्याख्यान
मध्य प्रदेश पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कल से उन्मुखीकरण कार्यक्रम 2022, तीन दिवसीय कार्यक्रम में दस विद्वान वक्ताओं के होंगे व्याख्यान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 28 से 30 नवम्बर तक उन्मुखीकरण कार्यक्रम 2022 का आयोजन होने जा रहा है। नवीन विद्यार्थियों के लिए आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस पद्मश्री श्रीविजयदत्त श्रीधर, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश राजपूत का व्याख्यान होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश करेंगे। प्रो सुरेश ने बताया कि नवागत विद्यार्थियों को मीडिया के विभिन्न आयामों की जानकारी देने के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम 2022 का आयोजन किया जा रहा है। कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेयी ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय दिवस अनुराग उपाध्याय, संजय मिश्रा, राजीव अग्रवाल, पूजा वर्धन का व्याख्यान होगा। तृतीय दिवस मनोज द्विवेदी, डॉ दिवाकर शुक्ला, विजय मनोहर तिवारी, देवेन्द्र दीपक का व्याख्यान होगा।

Created On :   27 Nov 2022 1:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story