MPPSC EXAM: अगर कर रहे हैं MPPSC की तैयारी, तो जानें मप्र की ये सामान्य जानकारी

Mppsc exam 2020 important information madhya pradesh details help in exam
MPPSC EXAM: अगर कर रहे हैं MPPSC की तैयारी, तो जानें मप्र की ये सामान्य जानकारी
MPPSC EXAM: अगर कर रहे हैं MPPSC की तैयारी, तो जानें मप्र की ये सामान्य जानकारी

डिजिटल डेस्क। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा परीक्षा अगले महीने होनी जा रही है। परीक्षा 12 जनवरी 2020 को होगी। एमपीपीएसी का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इसमें काफी बदलाव हुए है। पहले आयोग ने शुल्क में कमी की थी। उसके बाद सीटों में वृद्धि और आयु सीमा में छूट भी दी है। आयोग ने आवेदन करने की तारीख भी बढ़ा दी थी। पहले जहां आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर थी, जिसे बढ़ाकर 12 दिसंबर कर दिया था। लाखों छात्रों ने MPPSC का फॉर्म भरा है और तैयारी में जुट गए हैं। ऐसे में भास्कर हिंदी मध्यप्रदेश की सामान्य जानकारी बता रही है। जो निश्चत तौर पर परीक्षा में मदद करेगी।

राज्य नाम मध्यप्रदेश
अन्य नाम टाइगर स्टेट, सोया स्टेट, हृदय प्रदेश, मध्यभारत, नदियों का माइका, सेंट्रल प्रोविंसेस और बरार
राजधानी भोपाल
राज्य दिवस 1 नवंबर
स्थापना दिवस 1 नवंबर 1956
राजकीय पुष्प सफेद लिली
राजकीय पशु बारहसिंगा
राजकीय पक्षी दुधराज (शाहे बुल-बुल) (पैराडाइज फ्लाई कैचर)
राजकीय वृक्ष बरगद
राजकीय मछली महाशीर
राजकीय नाट्य माच
राजकीय फसल सोयाबीन
राजकीय खेल मलखम्ब
राजकीय नदी नर्मदा
राजकीय गान सुख का दाता सबका साथी, शुभ का यह संदेश है। मां की गौद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश है।
क्षेत्रफल 3,08,245 वर्ग किलोमीटर
राज्य में सीमा से लगे राज्यों की संख्या 5, उत्तर में उत्तप्रदेश, उत्तर-पूर्व में छत्तीसगढ़, दक्षिण में महाराष्ट्र और पश्चिम में राजस्थान व गुजरात
भौगोलिक स्थिति 21डिग्री6 उत्तर अक्षांश से 26डिग्री30 उत्तरी अक्षांश तक तथा 74डिग्री9 पूर्वी देशांतर से 81डिग्री48 पूर्वी देशांतर तक
विधानसभा सीटें 230
लोकसभा सीटें 29
राज्यसभा सीटें 11
मप्र में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा क्षेत्र 35
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित विधानसभा क्षेत्र 47
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित लोकसभा क्षेत्र 4
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित लोकसभा क्षेत्र 6
प्रदेश का उच्च न्यायालय जबलपुर
खंडपीठ इंदौर और ग्वालियर
वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ
राज्यपाल लाल जी टंडन


विधानसभा अध्यक्ष 

 नर्मदा प्रसाद प्रजापति

नेता प्रतिपक्ष

गोपाल भार्गव

मुख्य सचिव 

सुधि रंजन मोहंती

मप्र विधानसभा प्रमुख सचिव 

अवधेश प्रताप सिंह

मप्र के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल
प्रथम राज्यपाल डॉ. पट्टाभि सीतारमैया
प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कुंजीलाल दुबे
प्रथम महिला राज्यपाल सरला ग्रेवाल
प्रथम महिला मुख्यमंत्री  उमा भारती
मप्र वर्तमान मुख्य न्यायाधीश रवि शंकर झा

प्रथम महिला आईएएस

निर्मला बुच


नोट: मध्य प्रदेश से जुड़ी उपरोक्त जानकारी विभिन्न पुस्तकों के मध्यम से एकत्रित करने के बाद उपलब्ध कराई गई है।

Created On :   23 Dec 2019 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story