MP Board: 10 फरवरी तक भरे जा सकेंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के फॉर्म
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने शिक्षण सत्र 2019-20 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 10 फरवरी तक बढ़ा दी है। MP बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ छात्रों द्वारा बोर्ड से की गई अपील के आधार पर आवेदन की तारीख बढ़ाई गई। दरअसल ये छात्र अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 से पहले आवेदन और तय फीस जमा नहीं कर सके थे।
अब देनी होगी लेट फीस
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि "हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा, 2020 के जो छात्र ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एक्जाम फीस नहीं भर सके, वे लेट फीस 5,000 रुपए जमा कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे और जिन छात्रों ने आवेदन नहीं भरा, उन्हें परीक्षा में बैठने के लिए एक्जाम फीस और लेट फीस 7,500 रुपए जमा कर 10 फरवरी तक एक्जाम फॉर्म भरना होगा।"
ये भी पढ़ें : 10वीं और 12वीं के छात्र Board Exams में अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी बड़ी सफलता
क्या होगा परीक्षा का समय?
बोर्ड की ओर से जारी किए गए टाइम टेबल के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 03 मार्च से 27 मार्च तक होनी हैं। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 02 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। 10वीं और 12वीं छात्रों के लिए परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। इसके अलावा दिव्यांग छात्रों के लिए दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि हर बार कि तरह इस बार भी छात्रों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 100 में से 33 फीसदी अंक प्राप्त करना होगा। छात्र अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://mpbse.nic.in/ में लॉगइन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : मप्र में हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी की प्रायोगिक परीक्षा 12 फरवरी से
Created On :   7 Feb 2020 12:37 PM IST