JEE Advanced 2019 का रिजल्ट घोषित, महाराष्ट्र के कार्तिकेय गुप्ता ने किया टॉप
डिजिटल डेस्क। आईआईटी जेईई एडवांस एग्जाम 2019 के परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए है। चंद्रपुर के कार्तिकेय गुप्ता ने टॉप कर ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल की है। कार्तिकेय ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। कार्तिकेय गुप्ता एलन इंस्टीट्यूट के छात्र हैं, वह मुंबई में आईआईटी एग्जाम के लिए कोचिंग ले रहे थे। इससे पहले जेईई मेन परीक्षा में कार्तिके ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की थी। कार्तिकेय ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा 93.7 प्रतिशत अंकों से पास की है। जेईई एजवांस परीक्षा 27 मई को हुई थी। छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://https://jeeadv.ac.in/ पर जाकर चैक कर सकते हैं।
ऐसे देखें रिजल्ट :
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://https://jeeadv.ac.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जिसमें रजिट्रेशन आईडी की डिटेल भर लॉग इन करें।
- लॉग इन करते ही आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- उसके बाद अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।
कब होगी काउंसलिंग :
जेईई एडवांस की काउंसलिंग और सीच आवंटन की प्रक्रिया 19 जून से शुरू होगी, जो 17 जुलाई 2019 तक चलेगी। रिजल्ट के आधार पर छात्र आईआईटी के अलावा राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी, आरजीआईपीटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Created On :   14 Jun 2019 7:43 AM GMT