दिल्ली स्किल्स एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी को मिलेगा बिजनेस ब्लास्टर्स इनक्यूबेशन सेंटर

Delhi Skills and Entrepreneurship University to get Business Blasters Incubation Center
दिल्ली स्किल्स एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी को मिलेगा बिजनेस ब्लास्टर्स इनक्यूबेशन सेंटर
नई दिल्ली दिल्ली स्किल्स एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी को मिलेगा बिजनेस ब्लास्टर्स इनक्यूबेशन सेंटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम में लोगों ने देखा कि कैसे सरकारी स्कूलों में कक्षा 11वीं-12वीं में पढ़ने वाले बडिंग एंत्रप्रेन्योर्स ने अपने बिजनेस आइडियाज और स्टार्ट-अप्स के दम पर न केवल निवेशकों को आकर्षित किया बल्कि करोड़ों के इनवेस्टमेंट ऑफर भी प्राप्त किए। सरकार अब दिल्ली स्किल्स एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी में बिजनेस ब्लास्टर्स इनक्यूबेशन सेल स्थापित करने जा रही है। बिजनेस ब्लास्टर्स के लिए डीएसईयू का यह इनक्यूबेशन सेंटर स्टूडेंट्स को मेंटरिंग, बिजनेस से जुड़े विषयों पर ट्रेनिंग, वकिर्ंग स्पेस, बिजनेस का रजिस्ट्रेशन और कंप्लायंस सर्विसेज मुहैया कराएगा।

इन्क्यूबेशन सेंटर की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बिजनेस ब्लास्टर्स में स्टूडेंट्स ने अपनी क्षमताओं के दम पर एक लंबा सफर तय किया है और अब उन्हें आगे बढ़ने और अपने स्टार्टअप को बड़ी कंपनियों में तब्दील करने के लिए प्रोफेशनल गाइडेंस की जरूरत है।

इस दिशा में ये इन्क्यूबेशन सेंटर हर संभव तरीके से उनको सपोर्ट करेगा और एंत्रप्रेन्योरशिप के उनके जर्नी में हर कदम पर उनका मार्गदर्शन करेगा। दिल्ली विधानसभा के एजुकेशन स्टैण्डटिंग कमिटी के मुताबिक डीएसईयू में शुरू होने जा रहा बिजनेस ब्लास्टर्स इन्क्यूबेशन सेंटर हमारे स्कूलों में पढ़ रहे भविष्य के एंत्रप्रेन्योर्स के लिए एक बुनियाद का काम करेगा, जहां से वो अपने नए आइडियाज और इनोवेशन को सही दिशा दे पाएंगे।

बिजनेस ब्लास्टर्स इनक्यूबेशन सेंटर में स्टूडेंट्स को जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी उनमें मेंटरशिप, ट्रेनिंग, लीगल सपोर्ट, एंत्रप्रेन्योरशिप लैब्स तक पहुंच, इनवेस्टमेंट, पिचिंग आईडिया, नेटवर्क कनेक्ट, आईटी सपोर्ट,को-वोकिर्ंग स्पेस और ब्रांडिंग तथा मार्केटिंग सुविधाएं मौजूद होंगी। उल्लेखनीय है कि अन्य स्टार्ट अप इन्क्यूबेटरों की तुलना में, इनक्यूबेटियों की उम्र को देखते हुए यह एक अनूठा स्थान होगा। क्योंकि कुछ इनक्यूबेटी अपने स्टार्ट अप पर काम करते समय अभी भी स्कूल में होंगे।

दिल्ली स्किल्स एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी के बिजनेस ब्लास्टर्स इनक्यूबेशन सेल में उन्हें मेंटरिंग, रेगुलर पिचिंग इन्वेस्टर्स के साथ इनवेस्टमेंट मीटिंग, बिजनेस से संबंधित टॉपिक्स पर ट्रेनिंग के साथ-साथ वर्कस्पेस, रजिस्ट्रेशन, कंप्लायंस सर्विसेज आदि जैसी सुविधाएं मिलेंगी। अपने आइडियाज को अगले स्तर तक ले जाने और कंपनी बनाने में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स इस सेल में शामिल होंगे। बैठक में दिल्ली स्किल्स एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की उपकुलपति डॉ. प्रो. निहारिका वोहरा, शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता मौजूद रहे।

(आईएएनएस)

Created On :   8 April 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story