चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित

Chartered Accountants Intermediate Exam Result Declared
चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित
आईसीएआई चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने दिसंबर 2021 में आयोजित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा (पुराने और नए पाठ्यक्रम) के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

दिसंबर 2021 में आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा (पुराने पाठ्यक्रम) का ऑल इंडिया टॉपर श्रीकाकुलम का छल्ला यशवंत है। उसे कुल 700 में से 398 अंक मिले हैं।

आईसीएआई के अध्यक्ष देबाशीष मित्रा ने कहा कि अगले सत्र से कोई पुराना पाठ्यक्रम नहीं होगा और संस्थान में केवल नया पाठ्यक्रम चलेगा।

संस्थान ने कहा कि इंटरमीडिएट में कुल 36,036 छात्र भर्ती हुए थे।

इंटरमीडिएट की परीक्षा देशभर के 481 केंद्रों पर हुई थी।

चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट (नया पाठ्यक्रम) परीक्षा के अखिल भारतीय आधार पर शीर्ष तीन में किंजल अजमेरा, एम. यश दोशी और जतिन पोद्दार हैं।

किंजल और जतिन जहां कोलकाता के हैं, वहीं यश चेन्नई के हैं। किंजल ने 800 में से 690 अंक हासिल किए हैं। उन्हें 86.25 फीसदी अंक मिले हैं।

यश को 800 में से 84.75 प्रतिशत के साथ 678 अंक मिले हैं। जतिन को 660 अंक मिले और उसका प्रतिशत 82.50 है।

नए इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम में कुल 1,29,742 छात्रों को दाखिला दिया गया था।

(आईएएनएस)

Created On :   22 March 2022 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story