CBSE: 75% अटेंडेंस होने पर ही परीक्षा दे सकेंगे 10वीं के छात्र
डिजिटल डेस्क। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) के 10वीं छात्रों के लिए मुसीबतें बढ़ सकती हैं। CBSE द्वारा शनिवार को देशभर के सभी एफिलिएटेड स्कूलों को आदेश जारी किए गए हैं। जारी किए गए आदेश में स्कूलों से कहा गया है कि परीक्षा में 10वीं के केवल उन्हीं विद्यार्थियों को बैठने की अनुमति दी जाए, जिनकी अटेंडेंस 75 % या इससे ज्यादा हो।
इस संबंध में CBSE के एक्जामिनेशन कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने जुलाई 2018 में जारी किए गए सर्कुलर को भी वापस जारी किया है। इसमें बताया गया है कि जिन छात्रों की अटेंडेंस कम है, उन्हें परीक्षा में किन परिस्थितियों में बैठने की अनुमति दी जा सकती है। गौरतलब है कि 10वीं CBSE की परीक्षाएं होली के बाद फरवरी में होने जा रही है। इसमें जिन छात्रों की अटैंडेंस 75 % से कम होगी, उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
Created On :   29 Dec 2019 2:46 PM IST