Nagpur News: यंग कलाम विज्ञान महोत्सव में चमके नागपुर मनपा के विद्यार्थी
- 45 स्कूलों से 60 से अधिक विज्ञान मॉडल पेश
- निरूपयोगी सामग्री से विज्ञान के अलग-अलग प्रयोग
- 600 से अधिक विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी को भेंट दी
Nagpur News महानगरपालिका, सोशिओ इकोनॉमिक डेवलपमेंट ट्रस्ट स्वप्नभूमि (एसईडीटी) और एचसीएल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में यंग कलाम विज्ञान महोत्सव 2025 का आरंभ हुआ। महोत्सव का उद्घाटन मनपा की अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल के हाथों बॅरिस्टर शेषराव वानखेडे विद्या निकेतन, रामदासपेठ में हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एलआईटी विद्यापीठ के उपकुलगुरू डॉ. अतुल वैद्य, मनपा की शिक्षणाधिकारी साधना सयाम, एचसीएल फाउंडेशन के शशांक खरे, पीयूष वानखेडे समेत अन्य उपस्थित थे। महोत्सव में स्कूल, विद्यार्थी, और शिक्षकांे के सहयोग से 45 स्कूलों से 60 से अधिक विज्ञान प्रयोग प्रस्तुत किया।
महोत्सव में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि महानगर पालिका स्कूल के विद्यार्थियों ने निरूपयोगी सामग्री से विज्ञान के अलग-अलग प्रयोग के रूप में सोलर एनर्जी, टरबाईन एनर्जी, सेन्सर बेस स्ट्रीट इलेक्ट्रीसिटी, सोलर सिस्टम को सराहना मिल रही है। मनपा के स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साह और आत्मविश्वास से मराठी, हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में अतिथियों के समक्ष अपने प्रयोग का प्रस्तुतिकरण दिया। मनपा की अतिरिक्त आयुक्त आंचल गाेयल ने विद्यार्थियों साथ संवाद कर मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमारे दैनिक जीवन में प्रत्येक दिन और कार्य में विज्ञान का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष उपयोग होता है। ऐसे में विज्ञान विषय को बेहद सरल रूप में समझने और शिक्षकों ने पढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। विज्ञान और गणित विषय को समझकर प्रॅक्टिकली समझाने का प्रयास होना चाहिए। इस महोत्सव में 150 से अधिक विद्यार्थी और 50 से अधिक मनपा के शिक्षकों ने सहभाग लिया है। इसके साथ ही मनपा स्कूलों के 600 से अधिक विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी को भेंट दी है।
मनपा स्कूलों को पुरस्कार : महानगरपालिका के शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षणाधिकारी, स्कूल निरीक्षक उपस्थित थे। महोत्सव में 60 से अधिक विज्ञान प्रयोग को दो समूह में मूल्यांकन किया गया। प्रत्येक समूह में 3 टीम को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र समेत नगदी रकम देकर पुरस्कार प्रदान किया गया। उच्च प्राथमिक समूह में प्रथम पुरस्कार वाल्मिकी नगर हिन्दी माध्यमिक स्कूल, द्वितीय पुरस्कार लाल बहादुर शास्त्री स्कूल और तृतीय पुरुस्कार कुंदनलाल गुप्ता उच्च प्राथमिक स्कूल और माध्यमिक समूह में प्रथम पुरस्कार कपिल नगर हिन्दी माध्यमिक स्कूल, द्वितीय पुरस्कार संजय नगर हिन्दी माध्यमिक स्कूल, तृतीय पुरस्कार जी. एम. बनातवाला स्कूल के विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ। स्पर्धा का परीक्षण प्रियदर्शनी जे. एल. कॉलेज ऑफ इंजिनिअरिंग की प्रोफेसर डॉ. श्रुती पाटले, मथुरादास मोहता कॉलेज ऑफ सायन्स के सहायक प्रोफेसर गणेश सी. वांडिले, शिवाजी साइन्स कॉलेज की डॉ. शीतल देशमुख और एलआईटी विद्यापीठ की डॉ. शिल्पा पांडे ने किया।
Created On :   18 Jan 2025 5:53 PM IST