शिक्षा: 8 वर्ष बाद एमसीयू करेगा पीएचडी सीटों की घोषणा- कुलगुरु प्रो. के.जी.सुरेश

8 वर्ष बाद एमसीयू करेगा पीएचडी सीटों की घोषणा- कुलगुरु प्रो. के.जी.सुरेश
  • एमसीयू करेगा पीएचडी सीटों की घोषणा- कुलगुरु प्रो. के.जी.सुरेश
  • 3 दर्जन पीएचडी की उपाधि विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई है
  • अगले सप्ताह पीएचडी की सीट घोषित करेगा एमसीयू

डिजिटल डेस्क, भोपाल। 8 वर्ष के लंबे अर्से बाद माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल अगले सप्ताह पीएचडी की सीट घोषित करेगा । एमसीयू के कुलगुरु प्रो.(डॉ.) के.जी. सुरेश ने कहा कि पहले मात्र दो विषयों मीडिया अध्ययन एवं कंप्यूटर अनुप्रयोग विषय में पीएचडी उपाधि प्रदान की जाती थी। लेकिन पहली बार विश्वविद्यालय पांच विषयों में पीएचडी की उपाधि प्रदान करेगा। यह पांच विषय जनसंचार, नवीन मीडिया प्रौद्योगिकी, मीडिया प्रबंधन, कंप्यूटर अनुप्रयोग एवं पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान है।

पीएचडी में प्रवेश हेतू पात्रता के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अतंर्गत चार वर्षीय शोध स्नातक पाठ्यक्रम भी शामिल होगा। इसके अलावा नेट परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी भी पीएचडी के लिए पात्र होंगे। पीएचडी संपन्न करने की समय सीमा न्यूनतम तीन वर्ष एवं अधिकतम छह वर्ष रहेगी। आवेदकों को प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार देना होगा। जबकि नेट क्वालीफाईड प्रतिभागियों को केवल साक्षात्कार देना होगा। प्रो. सुरेश ने कहा कि पिछले चार वर्षों में लगभग 3 दर्जन पीएचडी की उपाधि विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई है ।

Created On :   22 Aug 2024 4:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story