स्वच्छता व वृक्षारोपण अभियान: स्वच्छ परिसर, पुष्प परिसर: पत्रकारिता विश्वविद्यालय एमसीयू
- फोर एम पी बटालियन एनसीसी का मार्गदर्शन
- पर्यावरण सुरक्षा के लिए अनुकूल परिस्थितियों को बढ़ावा
- पुष्प पौधों का लालन पालन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फोर एम पी बटालियन एनसीसी के मार्गदर्शन में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के एनसीसी ट्रूप के कैडेट्स द्वारा विश्वविद्यालय परिसर, बिसनखेड़ी में “स्वच्छ परिसर, पुष्प परिसर” स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ट्रूप के एनसीसी कैडेटड्स द्वारा श्रमदान कर झंडा वंदन और कर्मभूमि पथ के आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता का कार्य संपादित किया। इसमें कैडेटड्स ने कूड़ा, प्लास्टिक कचरा थैलियों आदि को इक्कठा कर उसका निस्तारण किया। साथ ही एनसीसी कैडेटड्स द्वारा परिसर में स्थित पेड़ों का मुआयना कर दीमक लगे हुए पेड़ों से दीमक हटाया और उसके आसपास के गहरा गड्डा कर पेड़ को पानी देने हेतु मोरी और क्यारियां तैयार की। परिसर के स्वच्छता अभियान के बाद एनसीसी कैडेटड्स द्वारा गेंदा, गुल्हड़, गुलाब, लजवंती, चंपा, गुलबहार, बनफूल और सदाबहार पुष्प (फूलों) के पौधों को रोपित किए। उन्होनें यह संकल्प भी लिए कि वे अपने लगाये गएपुष्प पौधों के लालन पालन भी करेंगे।
इस तरह के सामाजिक कार्य सम्पन्न करने के लिए फोर एम पी बटालियन एनसीसी का मार्गदर्शन सदैव मिलता है। यह बात विश्वविद्यालय के एनसीसी ट्रूप के प्रमुख लेफ्टिनेंट मुकेश चौरा ने कही। लेफ्टिनेंट मुकेश चौरासे ने आगे बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) पर्यावरण सुरक्षा के लिए अनुकूल परिस्थितियों को बढ़ावा देने हेतु हमेशा अग्रसर हैं। साथ ही सनातनी पर्यावास के अनुकूलन कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय हरित प्रथाओं को अपना रहा है। हमारी ट्रूप कार्बन फुटप्रिंट को कम करने हेतु हमेशा तत्पर है। एनसीसी कैडेट्स का कर्तव्य है कि न केवल स्वयं साफ सफाई का ध्यान रखें। बल्कि अन्य लोगों को भी स्वच्छता के बारे में जागरूक करें। देश समाज में साफ सफाई रखना भी एक सच्ची देशभक्ति है।
इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) संजीव गुप्ता, सहायक प्राध्यापक डॉ. अरुण खोबरे, राहुल खड़िया, प्रोडूसर मनोज पटेल, दीपक चौकसे, रामदीन त्यागी, प्रोडक्शन सहायक प्रियंका सोनकर, सौरभ सक्सेना एवं विभाग के विद्यार्थियों ने भी “स्वच्छ परिसर, पुष्प परिसर” स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता की। इस कार्य में विश्विविद्यालय के स्वच्छता प्रबंधन प्रमुख हेमेन्द्र खरे और उनकी टीम का ने भरपूर सहयोग किया।
Created On :   17 Jan 2024 6:01 PM IST