एनसीसीप्रतियोगिताएं: बी एस एस एस महाविद्यालय की एन सी सी इकाई ने मध्य इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट का किया आयोजन
- 8 महाविद्यालय के एन सी सी कैडेट्स ने लिया भाग
- बास्केटबॉल, क्रिकेट, रस्सा कशी,वॉलीबॉल खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई
- शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन )महाविद्यालय के कैडेट्स ने क्रिकेट का फाईनल मुकाबला जीता
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बी एस एस एस महाविद्यालय की एन सी सी इकाई द्वारा दिनांक 17/01/25 से 20 /01/25 के मध्य इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत बास्केटबॉल, क्रिकेट, रस्सा कशी,वॉलीबॉल इत्यादि खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई । इन प्रतियोगिताओं में शहर के प्रमुख आठ महाविद्यालय के एन सी सी कैडेट्स ने भाग लिया।
उक्त आयोजनों के अंतर्गत शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन )महाविद्यालय के कैडेट्स ने क्रिकेट में शासकीय हमीदिया महाविद्यालय को फाइनल में हराते हुए टूर्नामेंट के विजेता के रूप में ट्रॉफी प्राप्त की. क्रिकेट के अतिरिक्त शासकीय नवीन महाविद्यालय के कैडेट्स बास्केटबॉल प्रतियोगिता में फाइनल मैच खेलते हुए रनर अप भी रहे। शासकीय नवीन महाविद्यालय के कप्तान अंडर ऑफिसर कपिल जाटव के नेतृत्व में क्रिकेट मैच जीत गया ,बास्केटबॉल के मैच में भी अंडर ऑफिसर कपिल जाटव ही कप्तान रहे ।प्रमुख बल्लेबाज एल सी पी एल जतिन राय तथा सी पी एल नीतेश लोधी थे तथा कैडेट हिमांशु एम्बुलकर तथा कैडेट दिव्यांशु पटेल द्वारा धुआंधार बॉलिंग का प्रदर्शन किया गया।
मैच के अन्य खिलाड़ी कैडेट तनिष्क भारती,कैडेट पीयूष चतुर्वेदी,कैडेट कृष्ण पाल,कैडेट दिव्या प्रताप, एल सी पी एल प्रदीप मीणा,कैडेट शोएब खान,एल सी पी एल प्रशांत कुमार थे।शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन) महाविद्यालय के कैडेट्स की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रदीप शर्मा ने गर्व प्रकट करते हुए कहा कि महाविद्यालय के कैडेट्स की इन उपलब्धियों से महाविद्यालय गौरवान्वित अनुभव कर रहा है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की उपलब्धियों की आशा करता है ।प्राचार्य द्वारा एन सी सी अधिकारी ले. आराधना धुर्वे को भी इस अवसर पर बधाई दी गई.
Created On :   22 Jan 2025 1:54 PM IST