मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ: एडीजी मेजर जनरल विकान्त एम धुमने ने 4 मप्र, बटालियन एनसीसी मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय यूनिट का किया निरीक्षण, कई कार्यक्रमों में हुए शामिल
- एनसीसी के छात्र-छात्रा कैडेटों द्वारा 'गार्ड ऑफ आनर' दिया गया
- अराहम्ना तनवीर का 22 पीपसाइट (3 पी) फायरिंग में चयन
- एडीजी ने एसयूओ अराहम्ना तनवीर को किया सम्मानित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ के एडीजी मेजर जनरल विकान्त एम धुमने ने बीते दिन 14 नवम्बर को 4 मप्र, बटालियन एनसीसी मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय यूनिट का निरीक्षण किया। अपने दौरे के दौरान एडीजी मेजर जनरल कई एनसीसी कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस खास मौके पर उनके साथ समूह मुख्यालय भोपाल के ब्रिगेडियर अजीत सिंह, समादेशक समुह मुख्यालय रा०कै०कोर भोपाल के साथ इकाई के कमान अधिकारी कर्नल अजय कोहली सहित एनसीसी अधिकारी, समस्त पीआई एवं सिविल स्टॉफ मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान एडीजी मेजर जनरल विकान्त एम धुमने को एनसीसी के छात्र-छात्रा कैडेटों द्वारा 'गार्ड ऑफ आनर' दिया गया। इस कार्यक्रम में एडीजी ने एसयूओ अराहम्ना तनवीर को 22 पीपसाइट (3 पी) फायरिंग मे ऑल इण्डिया नेशनल लेवल डीजी एनसीसी टीम में चयनित होने पर प्रमाण पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया, सम्बद्ध छात्रा को म०प्र० राज्य शूटिंग अकादमी में अगले चयन होने हेतु शामिल होना है।
इकाई के कमान अधिकारी कर्नल अजय कोहली द्वारा एडीजी महोदय को ट्रेनिग अचीवमेन्ट, कार्यालय भवन के होने वाले पुर्नः निर्माण नवीन भवन एवं एनसीसी र्निदेशालय म०प्र० के भवन समसगढ बाबत् की जा रही कार्यवाही का विस्तार से परिचय दिया, एवं अंत मे कर्नल अजय कोहली द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।
Created On :   15 Nov 2024 8:08 PM IST