पोर्नोग्राफी मामला: राज कुंद्रा पर एक बार फिर ईडी ने कसा शिकंजा, पोर्नोग्राफी मामले में घर, ऑफिस और करीबियों के घर में की छापेमारी

राज कुंद्रा पर एक बार फिर ईडी ने कसा शिकंजा, पोर्नोग्राफी मामले में घर, ऑफिस और करीबियों के घर में की छापेमारी
  • राज कुंद्रा पर एक बार फिर ईडी ने कसा शिकंजा
  • पोर्नोग्राफी मामले में घर, ऑफिस में की छापेमारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 2021 में पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा का नाम सामने आया था। इस मामले में उन्हें गिरफ्तारी भी किया गयाा था। जिसकें बाद वे 63 दिन जेल में रहे थे। अब एक बार फिर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ED ने राज कुंद्रा के घर एवं उनके करीबियों के यहां छापेमारी की है। ED ने ये कार्रवाई पोर्नोग्राफी मामले में की है। यह छापेमारी उनके घर, दफ्तर और अन्य कई ठिकानों पर हुई है।

यह भी पढ़े -पति अंगद की वजह से ही मैं अपने ख्वाबों को पूरा कर पाई नेहा धूपिया

पैसे के ट्रांजैक्शन की हो रही है जांच

ED पोर्न रैकेट केस में ये कार्रवाई मोबाइल ऐप के जरिये पोर्न कॉन्टेंट बनाने और सर्कुलेशन से जुड़ी है। खबरों के अनुसार, ED की टीम ने इस मामले में कुल 15 जगहों पर छापेमारी की है। दरअसल इस मामले में पैसे जो देश मे इकट्ठा हुए थे, इन वीडियो के माध्यम से उसका ट्रांसजेक्शन विदेश में हुआ था। इस तरह से एक जगह से दूसरी जगह बड़ी मात्रा में पैसे गए थे जिसकी जांच अब ED ने शुरू की है।

यह भी पढ़े -जैकी भगनानी ने की सोशल मीडिया पर बात, बोले- यहां कोई भी धारणा वास्तविकता में बदल जाती है

जाने कैसा खुला राज के पोर्नोग्राफी बिजनेस का राज

साल 2021 में एक लड़की ने मुंबईं के ही मालवाणी थाने में इस रैकेट के बारे में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया था कि कैसे कुछ लोग फिल्मों और ओटीटी में काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर कर रहे हैं इसके साथ ही अश्लील फिल्में शूट कर मुंबई में कई मोटी कमाई कर रहे हैं। इसे बाद पुलिस ने 4 फरवरी 2021 को एक केस दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने मलाड वेस्ट इलाके में एक ऐसे बंगले पर छापेमारी की जिसे किराये पर लेकर पोर्न फिल्म की शूटिंग की जा रही थी। तब इस छापेमारी में एक बॉलीवुड की एक अभिनेत्री समेत 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। पुलिस को तभी राज कुंद्रा और उनकी कंपनी के बारे में सुराग मिल गए थे। इसमें पीड़ित लड़कियों के बयान, व्हाट्सएप चैट, ऐप पर मौजूद फिल्मों और राज कुंद्रा के अश्लील फिल्मों के कारोबार का पूरा लेखा-जोखा था। यह सब हाथ लगने से पता चला कि राज ही सारे रैकेट का मास्टरमाइंड है, वह प्रदीप बख्शी के जरिए अश्लील वीडियोज अपलोड करवाता था और उसके बदले में पैसा कमाता था। इसके बाद ही 27 जुलाई को राज को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद वे 63 दिन तक जेल में रहे थे।

यह भी पढ़े -‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मिली पीएम मोदी से प्रशंसा तो खुश हुईं राशि खन्ना, बोलीं- ‘99 रुपये में आप भी देखिए सिनेमा’

Created On :   29 Nov 2024 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story