बीजेपी नेता की करतूत: आदिवासी पर अत्याचार के मामले में भाजपा नेता गिरफ्तार
- बीजेपी नेता पर जमीन हड़पने का आरोप
- आदिवासी संगठनों ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
- पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के सिवनी में कथित रूप से चोरी के आरोप लगाकर और जमीन हड़पने के लिए एक आदिवासी के साथ मारपीट की घटना के मामले में बरघाट के भाजपा नेता विजय सूर्यवंशी को एजेके पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था और आदिवासी संगठनों के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। साथ ही कार्रवाई न होने पर 2२ फरवरी को आंदोलन की घोषणा की गई थी।
क्या है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीते साल २९ दिसंबर की थी। जिसकी शिकायत पीडि़त द्वारा १० फरवरी को की गई। पीडि़त संतोष काकोडिय़ा का आरोप है कि उसके साथ बरघाट के भाजपा नेता विजय सूर्यवंशी के इशारे पर उनके परिजनों अजय सूर्यवंशी, भोला सूर्यवंशी, संजय सूर्यवंशी, सांतम सूर्यवंशी, विक्की सूर्यवंशी, मन्नू सूर्यवंशी और नौकरों द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित किया गया था। लगभग डेढ़ महीने बाद पीडि़त के द्वारा मामले की शिकायत की गई। जिसके बाद पुलिस ने पीडि़त का मेडिकल कराया।
बाकी आरोपियों की हो रही है तलाश
एसपी राकेश सिंह ने बताया कि तथ्यों की जांच के बाद 16 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद सोमवार को विजय सूर्यवंशी की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं। इस मामले में पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए 18 फरवरी को आदिवासी संगठनों ने एक बैठक की थी और 22 फरवरी को बड़े आंदोलन का ऐलान किया था।
Created On :   20 Feb 2024 10:00 AM IST