लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, राहुल गांधी से लेकर भूपेश बघेल के नाम है शामिल

कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, राहुल गांधी से लेकर भूपेश बघेल के नाम है शामिल
  • लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 39 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट
  • लिस्ट में दक्षिण भारत की लोकसभा सीटों पर पार्टी का फोकस
  • राहुल गांधी से लेकर भूपेश बघेल तक के नाम हैं शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। ऐसे में कई राजनीतिक दल एक के बाद एक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 2 मार्च के दिन अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसके बाद से ही सियासी गलियारों में कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची आने की अटकलें तेज हो गई थीं। माना जा रहा है कि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद लिस्ट जारी हो चुकी है। पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। जिसमें राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम भी शामिल है।

Live Updates

  • 8 March 2024 3:29 PM GMT

    शशि थरुर ने बीजेपी पर साधा निशाना

    कांग्रेस की 39 उम्मीदावरों की लिस्ट सामने आने के बाद शशि थरुर ने बीजेपी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पिछले चुनाव की 303 सीटें पाने में काफी कठनाई हो रही है। उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की पत्ता साफ है। 

  • 8 March 2024 3:20 PM GMT

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिया बयान

    कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची को लेकर पवन खेड़ा ने बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कांग्रेस को रोकने के लिए पूरा जोर लगा रही है। लेकिन, हम रुकने वाले नहीं है।

  • 8 March 2024 3:12 PM GMT

    कांग्रेस ने शशि थरुर को तिरुवनंतपुरम सीट से उम्मीदवार बनाया

    कांग्रेस नेता शशि थरुर को आगामी लोकसभा चुनाव में तिरुवनंतरपुरम सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को धन्यवाद दिया है। शशि ने कहा है  कि उन्हें 15 सालों तक तिरुवनंतपुरम की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि वह आगे भी इस अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 

  • 8 March 2024 2:51 PM GMT

    कें.सी वेणुगोपाल बोले - बंगाल और असम में चल रही समस्याएं

    कांग्रेस के उम्मदीवारों की लिस्ट आने के बाद पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि विपक्ष का इंडिया एलायंस केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पश्चिम बंगाल और असम समेत कई हिस्सों में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आश्वसान जताया  कि कांग्रेस जल्द ही इन मुद्दों को हल कर लेगी। 

  • 8 March 2024 2:26 PM GMT

    कांग्रेस ने इन नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा

    कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों  की सूची में इन नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मेघालय, नागालैंड, सिक्कम, तेलंगाना और त्रिपुरा के नाम शामिल हैं। 

  • 8 March 2024 2:12 PM GMT

    कांग्रेस के 39 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

    लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने दक्षिण भारत की ज्यादातर लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों पर सियासी दांव लगाया है।

     

  • 8 March 2024 2:05 PM GMT

    वेणुगोपाल को टिकट

    अलाप्पुझा से केसी वेणुगोपाल लड़ेंगे टिकट

  • 8 March 2024 2:04 PM GMT

    महंत को टिकट

    कोरबा से ज्योत्सना महंत को टिकट

  • 8 March 2024 2:04 PM GMT

    कांग्रेस ने 39 में से 15 पर सामान्य, 24 में एससी, एसटी, और ओबीसी उम्मीदवार उतारे

    कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "हम आज 39 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेष बघेल शामिल हैं। इस सूची में 15 लोग सामान्य वर्ग से और 24 लोग SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग से है।"

  • 8 March 2024 1:59 PM GMT

    के.सी. वेणुगोपाल ने जारी कांग्रेस के 39 उम्मदीवारों की पहली लिस्ट

    कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, " "हम (कांग्रेस) अब चुनाव मोड में आ चुके हैं। एक तरफ हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं। यात्रा अब गुजरात पहुंच चुकी है और कई राज्यों को कवर कर चुकी है...17 मार्च को मुंबई में विशाल रैली होगी... हमने INDIA गठबंधन की सहयोगी पार्टियों के सभी नेताओं को मुंबई रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है..."

Created On :   8 March 2024 1:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story