लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, राहुल गांधी से लेकर भूपेश बघेल के नाम है शामिल
- लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 39 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट
- लिस्ट में दक्षिण भारत की लोकसभा सीटों पर पार्टी का फोकस
- राहुल गांधी से लेकर भूपेश बघेल तक के नाम हैं शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। ऐसे में कई राजनीतिक दल एक के बाद एक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 2 मार्च के दिन अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसके बाद से ही सियासी गलियारों में कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची आने की अटकलें तेज हो गई थीं। माना जा रहा है कि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद लिस्ट जारी हो चुकी है। पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। जिसमें राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम भी शामिल है।
Live Updates
- 8 March 2024 1:57 PM GMT
शशि थरूर को टिकट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर तिरूवंतपुरम से लड़ेंगे चुनाव
- 8 March 2024 1:54 PM GMT
39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
15 सीटों पर सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवार, 24 उम्मीदवार SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक
- 8 March 2024 1:51 PM GMT
2019 में महाराष्ट्र के नतीजे
बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 23 सीट पर जीत हासिल की थी। वहीं, भाजपा के बाद पुरानी शिवसेना ने 18 सीट हासिल की थीं। जहां राकांपा को चार सीट पर जीत मिली थी, वहीं कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को एक-सीट पर विजय मिली थी और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई थी।
- 8 March 2024 1:50 PM GMT
17 मार्च को भारत जोड़ो यात्रा का समापन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 17 मार्च को मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली के आयोजन के साथ खत्म हो जाएगी। इस रैली से पार्टी चुनावी मोड में आ चुकी है।
- 8 March 2024 1:49 PM GMT
केरल में 16 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
केरल में कांग्रेस विधायक दल के नेता वीडी सतीसन ने दावा किया है कि पार्टी केरल में 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और राज्य में 4 सीटों पर उसके सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। सतीसन ने कहा कि सीईसी ने फैसला कर लिया है कि 16 सीटों पर कौन उम्मीदवार हैं। एआईसीसी शुक्रवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी।
Created On :   8 March 2024 1:47 PM GMT