कार्रवाई: पन्ना जिले की पवई पुलिस ने पकड़ा एक करोड से अधिक मूल्य का गांजा, पांच गिरफ्तार
- पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
- पिकअप वाहन में भूसी की बोरियो के नीचे 14 बोरियों
- बोरियों को भरकर गांजे का हो रहा था परिवहन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की पवई थाने की पुलिस द्वारा उड़ीसा पासिंग नंबर की पिकअप वाहन में धान की भूसी के नीचे 14 बोरियों में रखकर ले जाये जा रहे 5 क्विंंटल 38 किलो 68 ग्राम गांजे को जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई है। जप्त किए गए गांजे का अनुमानित मूल्य 1 करोड़ 7 लाख रूपए से अधिक का होना बताया जा रहा है। भारी मात्रा में पुलिस द्वारा गांजा जप्त किए जाने के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा ने आयोजित प्रेस कांफ्रेस में दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री थोटा ने बताया कि दिनांक 29 मई को पवई थाना प्रभारी त्रिवेन्द्र कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में पवई में पुलिस जूही मोड पर वाहन चेकिंग के कार्य में लगी हुई थी दौरान वाहन चेकिंग उड़ीसा पासिग नंबर पिकअप वाहन क्रमांक ओडी-03-डी-7275 आते दिखी जिसमें ड्राईवर के साथ दो व्यक्ति बैठे हुए थे तथा बाडी के ऊपर दो अन्य व्यक्ति बैठे हुए थे। जो पुलिस की चेकिंग कार्यवाही को देखकर गाड़ी को रोककर गाड़ी से उतरकर भागने लगे जिन पर संदेह होने पर हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकडे गए पांचों में से पंूछताछ करने पर चालक का नाम आशाराम पटेल पिता मिहीलाल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी जटापहाडी थाना बमीठा जिला छतरपुर एवं उसके साथ आगे बैठे दोनो व्यक्ति के नाम क्रमंश: सुनील पटेल पिता काशीराम पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी रिछाई थाना बमीठा जिला छतरपुर एवं रामेश्वर पटेल पिता बच्चू पटेल उम्र ३३ वर्ष निवासी झमटुली थाना बमीठा का होना पाया गया एवं बाडी के ऊपर बैठे दो व्यक्तियों के नाम सरमन पटेल पिता रामदयाल पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम झमटुली थाना बमीठा जिला छतरपुर एवं दूसरे व्यक्ति का नाम निमेचरण उर्फ पिन्नू भोई पिता राजकिशोर भोई उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम डिढेमल थान तहसील कुन्डामाल जिला बोध उड़ीसा का होना सामने आया। संदेह होने पर पुलिस द्वारा पिकअप वाहन जिसमें ऊपर से त्रिपाल लगाई गई थी खुलवाकर जांच की गई तो उसमें धान की भूसी की बोरियां पाई गई। संदेह बढऩे पर बोरियों को हटवाया गया तो उसके नीचे प्लास्टिक की सतरंगी ग्रे कलर की बोरियां रखी थी जिनमें हरे रंग की सूखी पत्तियां भरी हुई थी संदेह होने पर जांच की गई तो उसमें बोरियो में गांजा भरा होने की जानकारी सामने आई। पुलिस द्वारा नियमानुसार तलाशी जांच कार्यवाही करते हुए प्लास्टिक की सतरंगी कलर की बोरियों में रखे पाए गए गांजे की तौल कराई गई।
भूसी के बोरियों के नीचे 14 बोरियों में भरकर रखा गया था गांजा
पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में नियमानुसार तलाशी की कार्यवाही की गई तलाशी में पिकअप वाहन में भूसी की बोरियों के नीचे सतरंगी कलर की प्लास्टिक की कुल 14 बोरियों में गांजा रखा था जिनमें 13 बोरियों के वजन के साथ प्रत्येक बोरी 40 किलो 200 ग्राम तथा एक बोरी 18 किलो 600 ग्राम गांजे एवं बोरी के वजन के साथ पाई गई इस तरह कुल 14 बोरियों में गांजे सहित 541 किलो 200 ग्राम पाया गया। इसके साथ बोरियों से गांजा खाली करके तौल कराई गई तो प्रत्येक बोरी का वजन 180 ग्राम कुल 14 बोरियों का वजन 2 किलो 520 ग्राम पाया गया। बोरियों में पाए गए कुल 538.68 किलो गांजे को पुलिस द्वारा जप्त किया गया साथ ही बोरियां तथा पिकअप वाहन की जप्ती की गई।
पांचों आरोपियों ने पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा अवैध रूप से गांजे का परिवहन किए जाने के मामले पकड़े गए चालक सहित पांचों तस्करों आशाराम पटेल पिता मिही लाल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी जटापहाड़ी थाना बमीठा जिला छतरपुर, सुनील पटेल पिता काशीराम पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी रिछाई थाना बमीठा जिला छतरपुर,रामेश्वर पटेल पिता बच्चू पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी छमटुली थाना बमीठा जिला छतरपुर, सरमन पटेल पिता रामदयाल पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी छमटुली थाना बमीठा जिला छतरपुर,निमेनचरण भोई पिता राजकिशोर भोई उम्र 21 साल निवासी डिढेमल, कतमाल, बौद्ध उड़ीसा की गिरफ्तारी की गई। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपीगणों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 मामले की विवेचना की जा रही है।
कार्यवाही में इनका रहा सरहानीय योगदान
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पवई निरीक्षक त्रिवेन्द्र कुमार त्रिवेदी, पुलिस सायबर सेल प्रभारी उनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, थाना पवई से प्रधान आरक्षक गणेश सिंह, आरक्षक प्रेम नारायण, राहुल अहिरवार, महेश चौहान, प्रधानर आरक्षक चालक मणिराज बागरी, अमृत सिंह तोमर, सैनिक पूरन सिंह, पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह राजावत एवं आरक्षक राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा उक्त पुलिस टीम को 30 हजार रूपये के ईनाम से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।
Created On :   1 Jun 2024 12:21 AM IST