निर्गुणा बांध का जलस्तर हुआ 85.48 प्रतिशत

निर्गुणा बांध का जलस्तर हुआ 85.48 प्रतिशत
  • निर्गुणा बांध का जलस्तर
  • बांध में 85.48 प्रतिशत

डिजिटल डेस्क, पातूर. तहसील में हुई जोरदार बारिश के चलते तहसील के नदी – नाले बह रहे हैं। जबकि तहसील के सभी बांधों का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है। तहसील के मोर्णा बांध, निगुर्णा बांध समेत पातूर तालाब का जलस्तर अब काफी बढ़ गया है। मौजूद स्थिति में पातूर तालाब शतप्रतिशत भर गया है। वहीं मोर्णा बांध में 62.98 प्रतिशत हुआ है जबकि निर्गुणा बांध का जलस्तर 85.48 प्रतिशत हो गया है। निगुर्णा बांध में जलस्तर को लगातार बढ़ते देख नदी किनारे वाले गांवों को सतर्कता की चेतावनी दी गई है। फिलहाल बांधों की स्थिति संतोषजनक है। आगामी दिनों में बांधों का जलस्तर और तेजीसे बढ़ सकता है। पातूर तहसील के किसान और आम जनता जलस्तर पर राहत महसूस कर रहे हैं।अकोला जिले के सातों तहसील में बीते आठ दिन में बारिश अच्छी हुई है। जिसमें पातूर तहसील में भी कहीं पर मुसलाधार तो कहीं पर जोरदार बारिश हो गई है। इस बारिश से तहसील में बहने वाले सभी नदी और नाले बहने लगे हैं। बारिश के दौरान नदी – नाले उफान पर थे। अब भले ही पानी कम हो गया है लेकिन नदी – नालों में पानी बहने लगा है। दूसरी ओर पातूर तालाब, निर्गुणा और मोर्णा बांधों में जुलाई के तीसरे सप्ताह तक जल स्तर न बढ़ने चिंता का माहौल नजर आ रहा था। लेकिन बीते शुक्रवार की रात और शनिवार की दोपहर तक हुई धुआंधार बारिश से पातूर तहसील के सभी बांधों का जलस्तर बढ़ने लगा है। बांधों के जलस्तर में लगातार वृध्दि नजर आ रही है। मौजूदा स्थिति में पातूर तालाब शतप्रतिशत भर गया है। वहीं मोर्णा बांध में 62.98 प्रतिशत हुआ है जबकि निर्गुणा बांध का जलस्तर 85.48 प्रतिशत हो गया है। निगुर्णा बांध में जलस्तर को लगातार बढ़ते देख नदी किनारे वाले गांवों को सतर्कता की चेतावनी दी गई है।

Created On :   27 July 2023 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story