- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पातूर
- /
- मानवीय कंकाल लापता बुजुर्ग का होने...
मानवीय कंकाल लापता बुजुर्ग का होने का अनुमान, पुलिस जांच शुरू
डिजिटल डेस्क, आलेगांव. पातूर तहसील के आलेगाव से नजदीक उमरा गांव में गुरूवार को मानवी कंकाल के अवशेष दिखाई दिए थे। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में पाया है कि यह कंकाल गांव के ही एक लापता हुए बुजुर्ग का हो सकता है। कंकाल के अवशेष फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजें जाएंगे। जांच ब्यौरा आने के बाद यह कंकाल लापता बुजुर्ग का है की और किसी का यह स्पष्ट हो जाएगा, ऐसा पुलिस का कहना है। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीते गुरूवार को उमरा गांव में एक मानवी कंकाल पाए जाने से हडकंप मच गया था। चान्नी पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर पंचनामा किया और कंकाल को जब्त कर उसे प्रारम्भिक जांच के लिए अकोला भेज दिया है। कंकाल के कुछ नमुनों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया जाएगा, ऐसा पुलिस का कहना है। पुलिस को इसी जगह पर एक लकड़ी, जुता, चष्मा, टोपी, धोती, बनियन भी दिखाई दी है। पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है।
दूसरी ओर चान्नी पुलिस में कुछ दिन पहले ही इसी गांव के एक 90 वर्षीय बुजुर्ग लापता होने की शिकायत पुलिस में दे दी गई थी। इस बुजुर्ग के पैर में बूट, शरीर पर धोतर, बंडी, आंखों पर चष्मा है, ऐसा शिकायत में कहा गया था। उम्र अधिक होने से बुजुर्ग को कुछ याद नहीं आता है, ऐसा भी शिकायत में परिजनों ने कहा था। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला भी दर्ज किया है। अब मानवी कंकाल पाए जाने से यह कंकाल उसी गुमशुदा बुजुर्ग का हो सकता है, ऐसा अनुमान प्रारम्भिक जांच में पुलिस द्वारा लगाया जा रहा है। पुलिस ने जब्त किए गए कंकाल को फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया जाएगा और जांच ब्यौरा आते ही इस मामले में आगे की जांच करना संभव होगा, ऐसा पुलिस का कहना है। फिलहाल इस मामले में मर्ग दर्ज कर दिया है और पीएसआय गणेश महाजन के मार्गदर्शन में इस मामले की जांच की जा रही है।
Created On :   21 Nov 2022 5:41 PM IST