- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पातूर
- /
- पुरुष वर्ग में नाशिक, महिला में...
पुरुष वर्ग में नाशिक, महिला में अमरावती विभाग चैम्पियन
डिजिटल डेस्क, पातूर. तुलसाबाई कावल विद्यालय में खेली गई तीन दिवसीय 41 वीं राज्य स्तरीय सीनियर शूटिंगबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में नाशिक विभाग जबकि महिला वर्ग में अमरावती विभाग ने विजेता होने का बहुमान हासिल किया। जबकि क्रमश लातूर:कोल्हापुर की टीमें प्रतियोगिता में उपविजेता रही। शूटिंगबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की मान्यता से, अमेच्योर शूटिंगबॉल एसोसिएशन महाराष्ट्र, शूटिंगबॉल एसोसिएशन अकोला के संयुक्त तत्वावधान में तुलसाबाई कावल माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय पातुर में 4 से 6 नवंबर के दरमियान 41 वीं राज्य स्तरीय सीनियर महिला व पुरूषवर्ग शूटिंगबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में अमरावती विभाग समेत नाशिक, पुणे, मुम्बई, कोल्हापुर, औरंगाबाद, लातूर व नागपुर विभागों से महिला व पुरूष टीमों में 250 के करीब खिलाड़ी सहभागी हुए। प्रतियोगिता का उद्घाटन एसबीएफआई के सचिव रवींद्र तोमर के हाथों किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रुप में विधायक रणधीर सावरकर जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजयसिंह गहिलोत, अमेच्योर शूटिंगबॉल असोसिएशन के सचिव विष्णु निकम, कोषाध्यक्ष शकिलोद्दीन काजी, सदस्य अप्पा राजे, एसबीएफआई के सदस्य अतुल निकम, शिवछत्रपति पुरस्कार प्राप्त सदाशिव माने, राजेंद्र मोहिते आदि उपस्थित थे। पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में नाशिक विभाग प्रथम, लातूर विभाग द्वितीय स्थान पर रही। महिला वर्ग में अमरावती जोन चैम्पियन बनी जबकि कोल्हापुर जोन को उपविजेता पद से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता में पंच की भूमिका जावेद मनोरे, आत्मराम गाढे, प्रफुल्ल चव्हाण ने निभाई। ऐसी जानकारी शूटिंगबॉल असोसिएशन के अध्यक्ष राकेशसिंह बयस की ओर से दी गयी है।
Created On :   8 Nov 2022 6:35 PM IST