ई-पास मशीन की खराबी से राशन दुकानदार और कार्डधारक परेशान

Ration shopkeeper and card holder upset due to malfunction of e-pass machine
ई-पास मशीन की खराबी से राशन दुकानदार और कार्डधारक परेशान
पातूर ई-पास मशीन की खराबी से राशन दुकानदार और कार्डधारक परेशान

डिजिटल डेस्क, पातूर. बीते कई दिनों से पातूर तहसील में राशन दुकानों पर इ-पास मशीन की खराबी से राशन दुकानदार और कार्डधारक परेशान हो रहे हैं। इस समस्या को सुलझाने की मांग पातुर तहसील राशन धान्य दुकानदार संघटन की ओरसे  पातुर तहसीलदार को ज्ञापन सौँपा गया। राशन दुकानदार संघटन की ओर से अध्यक्ष पंडीराव देशमुख के नेतृत्व में विजय खेडकर निवासी नायब तहसीलदार पातुर  को ज्ञापन सौंप दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि बीते कई दिनों से इ-पास  मशीन  में तकनिकी खराबी आ गई है। बीते तीन माह से यह समस्या और कठीन होने से राशन वितरण प्रणाली प्रभावित हो गई है। इस समस्या से राशन दुकानदार और कार्डधारक परेशान हो रहे हैं। आने वाले पंधरा दिन के भीतर इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे ऐसी चेतावनी दे दी गई है। इस अवसर पर  शंकरराव देशमुख ,हबीब खान , गजानन टाले, गाडगे, सौ.कमला देऊलगांवकर, सरोदे, वी एस वाघ, अंभोरे, कोरडे, चव्हाण, गालट, जगदिश घायवट, दूल्हेखान , गोमासे, मोहम्मद अली, गुलाब भाई, श्रीमती मिरा काळे, अंभोरे, जाधव, येनकर,मालनबी शेख, मेहमूद, सै.मो.अन्सारुद्दीन, मो.अली, जाधव, भीमराव काले, शेलके, इंगले,चव्हाण आदि की उपस्थिति थी। 
 

Created On :   14 Nov 2022 12:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story