- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कन्या महाविद्यालय में छात्राओ के...
Panna News: कन्या महाविद्यालय में छात्राओ के लिए आयोजित हुआ विदाई कार्यक्रम

- कन्या महाविद्यालय में छात्राओ के लिए आयोजित हुआ विदाई कार्यक्रम
Panna News: शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में स्नातक तृतीय वर्ष एवं चतुर्थ वर्ष की छात्राओ के लिए विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती गिरिजेश शाक्य के निर्देशन में कनिष्ठ कक्षाओ प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की छात्राओ द्वारा सीनियर छात्राओ को भावभीनी विदाई दी गई। आयोजित विदाई कार्यक्रम के दौरान छात्राओ द्वारा महाविद्यालय से जुडे अपने संस्मरण और एक-दूसरे से जुडी यादो और महाविद्यालय में शिक्षको और स्टाफ के साथ अपने अनुभवो को साझा किया गया इस दौरान गीत-संगीत भी छात्राओ द्वारा प्रस्तुत किए गए विदाई कार्यक्रम के दौरान कुछ पल ऐसे भी रहे जब छात्रायें भाव विभोर हो गई और आंशु छलक उठे।
आयोजित विदाई कार्यक्रम में छात्रा कुं फैजिया बानो को मिस फेयरवेल-मिस कालेज, कुं मुस्कान सहगल को मिस ब्यूटी-मिस स्मार्ट तथा कुं शिल्पी तिवारी को मिस इंटेलीजेन्ट सम्मान प्रदान करते हुए पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में ग्रंथपाल नरेश कुमार पटेल,क्रीडा अधिकारी, श्रीमती नाहिद अख्तर, डॉ. राजेश कुमार पाठक, डॉ. फरीद अहमद सौदागर, विवेक कुमार मिश्रा, श्रीमती वन्दना बुन्देला, कु. साक्षी भट्ट सहित संस्था के समस्त शैक्षणिक -अशैक्षणिक स्टाफ भी हुआ
Created On :   12 March 2025 12:50 PM IST