एसपी ऑफिस के सामने युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत गंभीर ,प्रताड़ना का आरोप

Youth burnt self  outside of sp office, serious injured, torture
एसपी ऑफिस के सामने युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत गंभीर ,प्रताड़ना का आरोप
एसपी ऑफिस के सामने युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत गंभीर ,प्रताड़ना का आरोप

डिजिटल डेस्क, छतरपुर । छतरपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आज एक 25 वर्षीय युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली जिससे वह 90 प्रतिशत जल गया । डॉक्टरों का कहना है कि पीड़ित की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है और उसके जीवन बचने के मामले में अभी विश्वासपूर्वक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है ।

लगाया प्रताड़ना का आरोप

जल रहे युवक ने चीख चीख कर आरोप लगाया था कि अमन दुबे पुलिस के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित कर रहा है और पुलिस द्वारा उसकी शिकायत नहीं सुन रही है । उसकी फरियाद ना सुने जाने से तंग आकर ही उसने यह कदम उठाया । दूसरी ओर जले हुए युवक कन्हैया अग्रवाल की मां सुमनलता का आरोप है कि पुलिस उसके बेटे को कभी भी उठाकर ले जाती थी और उसके ऊपर किसी भी चोरी करने का मढ़ देती थी । दूसरी ओर पुलिस का दावा है की कन्हैया अग्रवाल चोरी के कई मामले में संदेही रह चुका है । आश्चर्यजनक बात यह है कि पुलिस अपने कथन के प्रमाण में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है कि उक्त युवक पर कब-कब चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं । बहरहाल 90 % झुलसे युवक का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है और पुलिस इस मामले को लेकर काफी कवायत करती नजर आई ।

ये है घटना
घटना के अनुसार आज 25 वर्षीय युवक कन्हैया लाल अग्रवाल पिता नरेंद्र अग्रवाल निवासी सरानी दरवाजा छतरपुर अपरांह लगभग 3 बजे एसपी ऑफिस पहुंचा और उसने वहां रिसेप्शन में बैठे पुलिसकर्मी से एसपी महोदय से मिलने की इच्छा जाहिर की । युवक को बताया गया कि अभी एसपी महोदय ऑफिस में नहीं है और 4:00 बजे के बाद ही वह उनसे मुलाकात कर पाएगा । इतना सुनते ही युवक आवेश में आ गया ,वह कार्यालय से बाहर निकला और अपने साथ लाया पेट्रोल डाल कर उसने खुद को सुलगा लिया । युवक जैसे ही लपटों से घिरा वहां उपस्थित पुलिस वालों ने उसको बचाने की पूरी कोशिश की किंतु इस बीच वह 90 % जल चुका था । युवक को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है ।

अमन ने उठा लिया था कन्हैया के भाई को 

युवक के भाई अमित का आरोप है कि अमन दुबे पिछले दिनों उसे उठाकर यहां से 5 किलोमीटर दूर ग्राम निवारी ले गया था जहां उसने उसके साथ मारपीट करते हुए कन्हैया अग्रवाल का पता पूछा और आरोप लगाया कि कन्हैया ने उसकी मोटरसाइकिल चुरा ली है । इस मामले में वह कन्हैया के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी कर चुका था जबकि अमित का दावा है कि कन्हैया किसी भी तरह की चोरी में लिप्त नहीं था ।
 

Created On :   8 July 2019 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story