- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- महिला बच्चों सहित हुई गायब, ससुराल...
महिला बच्चों सहित हुई गायब, ससुराल पक्ष ने किया हंगामा, हुआ खूनी संघर्ष
डिजिटल डेस्क, छतरपुर। ओरछा रोड थाना अंतर्गत सौरा गांव में रविवार की सुबह गुड़गांव से शादीशुदा महिला को भगाने के शक के चलते दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इसमें दोनों परिवारों के कई महिलाएं एवं पुरूष घायल हो गए। झगड़े में ईट, पत्थर फेंकने से एक दर्जन से अधिक घरों के छप्पर भी फूट गए। पुलिस थाना पहुंचकर दोनों पक्षों ने शिकायत कराई है। वहीं गायब महिला के परिवार ने पुलिस पर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करने के भी आरोप लगाए हैं। भारतप्रसाद तिवारी ने पुलिस को बताया कि राघवेन्द्र पिता चंद्रभान द्विवेदी ने उनकी बहू एवं पोता-पोती को बंधक बनाकर रखा है, जब हम लोग इनके घर बहू को लेने गए, तब हम लोगों के साथ मारपीट कर हमारी गाड़ी भी तोड़ दी है। वही चंद्रभान द्विवेदी ने बताया कि उसके बेटे ने किसी की बहू को नहीं भगाया है। ये लोग हमारे घर की तलाश ले सकते हैं, इन्होंने स्वयं हम लोगों के साथ मारपीट की है।
बच्चों सहित लापता हो गई बहू
गुड़गांव में निवासरत तिवारी परिवार की बहू बिट्टोबाई तिवारी मंगलवार को घर से बच्चों सहित भाग गई, परिवार को सौरा गांव निवासी राघवेन्द्र द्विवेदी पर शक था कि वह बहू को भगाकर छतरपुर लाया था। तिवारी परिवार का भी मकान भी शहर के सटई रोड पर है, तब तिवारी परिवार बहू की तलाश करते हुए छतरपुर आ गया और सौरा गांव राघवेन्द्र के घर कार लेकर गया। मगर वहां घर में जब उनकी बहू नहीं मिली तब दोनों परिवारों में विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इसमें चन्द्रभान द्विवेदी का पैर फ्रैक्चर हो गया और इनकी बेटी पूजा को भी चोटें आई है। दूसरे पक्ष में राजकुमारी तिवारी का हाथ कट गया और रामजी तिवारी को भी चोटें आई है। विवाद के बाद दोनों पक्ष ओरछा थाना रिपोर्ट लिखाने पहुंचे, जहां राजकुमारी तिवारी की पुलिस से बहस भी हुई। वहीं गांव के हरदयाल कुशवाहा ने बताया कि दोनों पक्षों ने लड़ाई के दौरान एक दूसरे पर ईटें फेंकी। इसमें गांव के एक दर्जन कच्चे घरों के छप्पर टूट गए। ओरछा रोड थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के अनुसार दोनो पक्षों पर केस दर्ज किया गया है।
Created On :   22 July 2019 2:02 PM IST