जब जंगल से पेट्रोल पम्प पहुंच तीन भालू, मचा हड़कंप

When three bears reached the petrol pump from the forest, there was a stir
जब जंगल से पेट्रोल पम्प पहुंच तीन भालू, मचा हड़कंप
सूचना पर मौके पर पहुँचा वन विभाग का अमला, निगरानी में जुटा जब जंगल से पेट्रोल पम्प पहुंच तीन भालू, मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क सीधी। कुसमी अंचल के एक पेट्रोल पंप में सोमवार की अलसुबह तीन जंगली भालुओं के अचानक पहुंच जाने से हड़कंप मच गया। भालुओं को देख पेट्रोल पंप में काम कर रहे कर्मचारी डर गए और कमरे के अंदर कांच बंद कर कैद हो गए। भालू कुछ समय तक पेट्रोल पंप में चहलकदमी करते रहे और फिर बिना नुकसान पहुंचाये वापस चले गए। भालू का यह नजारा कैमरे में कैद हो गया। इनके जाने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। बता दें कि कुसमी ब्लॉक के कार्तिकेय पेट्रोल पंप में यह नजारा देखने को मिला है। कुसमी वनों से घिरा हुआ है चारों तरफ जंगल एवं संजय टाइगर रिजर्व का क्षेत्र है। यहां आए दिन भालू जंगलों से उतरकर गांवों में पहुंच जाते हैं। इतना ही नहीं अब यह बाजार तक पहुंचने लगे हैं। इस क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं जहां पगडंडियों के सहारे ग्रामीण गांव तक पहुंचते हैं यहां तक कि बाजार, अस्पताल और स्कूल भी जाना पड़ता है। कई मर्तबा ऐसा हुआ है जब इन रास्तों में भालू मिल जाते हैं। कई बार तो लोगों को मालूम हमला कर घायल कर चुके हैं। दरअसल जंगलों में भालू की बड़ी संख्या है जब इन्हें खाने-पीने का इंतजाम जंगलों में नहीं हो पाता तो वह अपने भोजन की तलाश में गांवों तक पहुंचने लगते हैं जिसके कारण यह आम जनजीवन को प्रभावित करते हैं तो वही पालतू पशुओं के साथ आम जन पर हमला करते हैं। जंगल विभाग इन पर निगरानी तो करता है लेकिन यह किसी भी समय कहीं भी पहुंच जाते हैं। ऐसे में इन्हें देख पाना और निगरानी करना बड़ा मुश्किल का काम है। बताया गया है कि यह जंगली जानवर फिर वापस जंगल की ओर चले गए हैं तो वहीं वन विभाग का अमला सूचना मिलते ही निगरानी में जुट गया है।

Created On :   8 Nov 2021 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story