ब्यौहारी में 66 और जयसिंहनगर के 85 सरपंच के लिए मतदान आज
डिजिटल डेस्क,शहडोल। पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में ब्यौहारी के 67 ग्राम पंचायत में 66 और जयसिंहनगर के लिए 87 ग्राम पंचायत में 85 ग्राम पंचायत में सरपंच के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। ब्यौहारी में एक और जयसिंहनगर में दो ग्राम पंचायत ऐसे हैं जहां सरपंच के पद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इन ग्राम पंचायतों में सरपंच के अलावा पंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा। मतदान की प्रक्रिया दोपहर 3 बजे तक चलेगी। इसके बाद परिसर के अंदर पहुंच चुके मतदाताओं को टोकन वितरित कर मतदान कराया जाएगा। निष्पक्ष मतदान के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है।दोनों ही विकासखंड के लिए 2 हजार 720 मतदान दल बनाए गए हैं।
के 121 व जयसिंहनगर के 29 वार्ड में पंच बनने एक भी ग्रामीण ने नहीं दिखाई रुचि
पंचायत चुनाव में पंच बनने के लिए लोग कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। इस बीच जिले के ब्यौहारी विकासखंड में सर्वाधिक 121 वार्ड ऐसे हैं जहां पंच बनने के लिए एक भी ग्रामीण ने रुचि नहीं दिखाई। ये वार्ड खाली रह गए। यही हाल जयसिंहनगर का भी है, यहां 29 वार्ड में पंच के लिए एक भी फार्म नहीं भरा गया। ब्यौहारी में 1146 पंच वार्ड में 653 निर्विरोध हो जाने के बाद यहां 372 वार्ड के लिए मतदान होगा। जयसिंहनगर में 1433 वार्ड में 818 पंच वार्ड निर्विरोध होने के बाद 586 वार्ड के लिए मतदान होगा। शुक्रवार को होने वाले मतदान में ब्यौहारी और जयसिंहनगर में जिला पंचायत सदस्य के लिए क्रमश: 3-3, जनपद सदस्य के लिए 25-25 और सरंपच के 66 व 85 सीटों के लिए मतदान होगा।
ब्यौहारी में 246 व जयसिंहनगर में 248 मतदान केंद्र
द्वितीय चरण में पंचायत चुनाव के लिए ब्यौहारी में 246 और जयसिंहनगर में 248 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान दल गुरूवार को ब्यौहारी में उत्कृष्ट विद्यालय और जयसिंहनगर में मॉडल स्कूल से मतदान सामग्री लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। मतदान दलों को सुरक्षित मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए 50 बसों की व्यवस्था की गई है।
3 हजार 431 उम्मीदवारों के लिए 2 लाख 73 हजार 755 मतदाता करेंगे मतदान
ब्यौहारी और जयसिंहनगर विकासखंड में 3 हजार 431 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें जिला पंचायत के लिए क्रमश: 28 व 46, जनपद सदस्य के लिए 167 व 142, सरपंच के लिए 436 व 503 और पंच के लिए 802 व 1 हजार 307 उम्मीदवार शामिल हैं। इनके लिए ब्यौहारी में 70 हजार 600 पुरुष मतदाता, 66 हजार 643 महिला व एक अन्य मतदाता मिलाकर 1 लाख 37 हजार 244 और जयसिंहनगर में 69 हजार 505 पुरुष, 67 हजार 4 महिला और 2 अन्य मतदाता मिलाकर 1 लाख 36 हजार 511 मतदाता मतदान करेंगे।
Created On :   1 July 2022 3:36 PM IST