ओवर ब्रिज पर बिगड़े दो ट्रक, दो घंटे तक जाम में फंसे रहे वाहन
डिजिटल डेस्क, सतना। शहर के मध्य में स्थित ओवर ब्रिज पर एक साथ दो ट्रकों के बिगड़ जाने से जाम लग गया, जिसमें सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंस गए। लगभग दो घंटे तक लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक इंचार्ज सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि बुधवार शाम तकरीबन साढ़े 6 बजे सोहावल से सरकारी खरीद का अनाज लेकर रेलवे स्टेशन जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए- 2457 ट्रक का फैन बेल्ट ओवर ब्रिज की चढ़ाई में टूट गया। ठीक इसी समय सर्किट हाउस की तरफ से आए एक और ट्रक रोड की दूसरी तरफ बिगड़ गया, जिससे आवागमन की जगह सीमित हो गई और देखते ही देखते लंबा जाम लग गया।
बूंदाबांदी ने बढ़ाई मुसीबत ---
जाम के झाम के दौरान बूंदाबांदी होने लगी, जिससे बचने के लिए दो पहिया वाहन सवार जल्दबाजी में आगे बढऩे लगे, नतीजतन हालात और खराब हो गए। अंतत: जब ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और किसी तरह दोनों ट्रकों को ओवर ब्रिज से हटवाया, तब जाकर यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ, मगर पूरी तरह जाम खुलने में 30 मिनट से भी ज्यादा का समय लग गया। जाम में कई बसें भी फंस गई थीं, जिसमें सैकड़ों यात्री सवार थे। गौरतलब है कि पुराने ओवर ब्रिज पर आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। सुबह और शाम के समय यह समस्या अधिक नजर आती है, दोनों ही वक्त स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने व लौटने वालों की भीड़ रहती है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस इस परेशानी का स्थायी हल खोज पाने में अब तक नाकाम है।
Created On :   4 Aug 2022 5:05 PM IST