- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- श्योपुर
- /
- कराहल में सचिव एवं रोजगार सहायकों...
कराहल में सचिव एवं रोजगार सहायकों का प्रशिक्षण आयोजित -
डिजिटल डेस्क, श्योपुर। मुख्य अभियंता श्री संजय अंडमान के निर्देशन में प्रभारी कलेक्टर श्री एसआर नायर के नेतृत्व में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े के अंतर्गत प्रतिदिन रोचक प्रचार प्रसार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही जल जीवन मिशन के 100 दिवसीय विशेष अभियान के तहत आंगनवाड़ी एवं स्कूल पर नल कनेक्शन किए जा रहे हैं। कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री संतोष श्रीवास्वत ने बताया कि पखवाड़े के अंतर्गत विकासखंड करहाल में 25 ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जनपद कार्यालय करहाल में किया गया। जिसमें क्षेत्र परीक्षण किट का प्रशिक्षण किट एवं स्वच्छता सर्वे पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही जिन ग्राम पंचायतों ने क्षेत्र परीक्षण किट का उपयोग किया है। उनसे यह जानकारी एकत्रित की गई कि कितनी पेयजल स्त्रोतों का परीक्षण कर लिया गया है। साथ ही जल जीवन मिशन के अंतर्गत महत्वपूर्ण ग्राम कार योजना का निर्माण पर चर्चा की गई। इसी प्रकार जिन ग्राम पंचायतों ने ग्राम कार योजना बना ली है। और अनुमोदन करा लिया है। उसकी जानकारी भी एकत्रित की गई। जिला सलाहकार श्रीमती आराधना पराशर ने बताया कि क्षेत्र में भ्रमण कर ग्राम पंचायत बुखारी, करहाल, झरेर, सरजपुरा, सलमानिया, के हैंडपंपों का पेयजल गुणवत्ता परीक्षण किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वे करने के लिए प्रेरित किया। विकासखंड माला समन्वयक पेयजल स्त्रोतों के क्लोरिनेशन के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत कराहल श्री एसएस भटनागर, जनपद के पीसीओ एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   6 Oct 2020 1:50 PM IST