- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- श्योपुर
- /
- श्योपुर: मलेरिया, डेंगू,...
श्योपुर: मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया का प्रशिक्षण आयोजित
डिजिटल डेस्क, श्योपुर। श्योपुर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एसएन बिंदल एवं जिला व्हीबीड़ी सलाहकार श्री किरत सिंह कवचे द्वारा मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया का प्रशिक्षण जिला चिकित्सालय के मीटिंग हॉल में आज एएनएम/एमपीडब्ल्यू/सीएचओ को दिया गया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एसएन बिंदल ने प्रशिक्षण में मलेरिया के लक्षणों के बारे में एवं मच्छरों के प्रजनन स्थलों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मलेरिया की जाँच एवं उपचार के बारे में विस्तृत बताया गया। इसी प्रकार मलेरिया दवानीति 2013 के अनुसार उपचार की जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता हैं। प्रत्येक बुखार के मरीज की जाँच करें तथा पॉजिटिव आने पर पूर्ण उपचार करे। डेंगूथ्/चिकुनगुनिया के लक्षणों की जानकारी तथा लक्षणों के आधार पर उपचारित करने की जानकारी दी गई। साथ ही सभी प्रकार मलेरिया डेंगू, चिकुनगुनिया के प्रोटोकॉल भी उपलब्ध करवाये गये। इस दौरान मलेरिया विभाग के शहरी मलेरिया निरीक्षक श्री श्यामलाल बाथम, डॉटा एंट्री ऑपरेटर श्री अमित गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।
Created On :   15 Oct 2020 1:47 PM IST