कलेक्टर ने मूंझरी, टोगरा, हनुमानखेडा, रतोदन, मकडावदा ग्रामों का किया भ्रमण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कलेक्टर ने मूंझरी, टोगरा, हनुमानखेडा, रतोदन, मकडावदा ग्रामों का किया भ्रमण

डिजिटल डेस्क, श्योपुर। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने जिले के 05 ग्राम मूंझरी, टोगरा, हनुमानखेडा, रतोदन एवं मकडावदा का भ्रमण कर स्कूल, छात्रावास एवं आगनबाडी केन्द्रो का आज औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री राजेश शुक्ल भी उनके साथ थे। कलेक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम मूंझरी का शा.मा.विद्यालय बंद पाया गया। साथ ही माध्यमिक शिक्षक श्री रविन्द्र सिंह जौदान एवं श्री महावीर माली भी मौजूद नही मिले। इन दोनो शिक्षकों के अनुपस्थित पाये जाने पर सहायक आयुक्त, जनजातिय कार्य विभाग श्योपुर श्री एमपी पिपरैया को निलंबित करने के निर्देश दिये है। औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम मकडावदा स्थितं शा. कन्या आश्रम में अधीक्षिका कैलाश शिवहरे एवं कन्या आश्रम रतोदन में अधीक्षिका सावित्री आर्य अनुपस्थित पाई गई। साथ ही आश्रमों में ताला डला हुआ मिला। जिस पर से कलेक्टर ने दोनो अधीक्षिकाओं को निंलबित करने के निर्देश सहायक आयुक्त आजाक श्री एमपी पिपरैया को दिये है। इसी प्रकार औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम टोगरा का शा.मा. विद्यालय एवं आगनबाडी केन्द्र का अवलोकन किया। इस दौरान आंगनबाडी केन्द्र में गरम भोजन नही देने के कारण डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। औचक निरीक्षण के दौरान बडौदा तहसील के ग्राम हनुमानखेडा के प्राथमिक विद्यालय एवं आगनबाडी केन्द्र के माध्यम से स्वसहायता समूह द्वारा गरम भोजन नही देने पर से डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार शा. प्राथमिक विद्यालय हनुमानखेडा के भवन की छत क्षतिग्रस्त होने के कारण उसे ठीक करने के सबंध में सीईओ जनपद श्योपुर को निर्देश दिये है। साथ ही अपने स्तर से भवन की छत को हटाकर टीनशेड कराने की व्यवस्था के आदेश भी उनको दिये गये है। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम हनुमानखेडा में ग्रामवासियों से उनको मिल रही शासन की योजनाओं का लाभ और सुविधाओ के बारे में चर्चा की। तब ग्रामीणो ने बताया कि तालाब गहरीकरण एवं हैण्डपम्प की आवश्यकता है। इस दिशा में सीईओ जनपद एवं कार्य पालन यंत्री पीएचई को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Created On :   2 Feb 2021 1:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story